Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से दर्शकों को मनोरंजन दे रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फान-फॉलोइंग है. हर दर्शक सीरियल के किरदार के पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते है. इसलिए तो हर किरेदार को दर्शक काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. यह टीवी सीरियल इतने सालों से टीआरपी की रेस में टॉप पोजीशन पर बना हुआ है. शो में आत्माराम भिड़े, जेठालाल, बबीता जी की जुगलबंदी दर्शकों को खूब हंसाती है.
इस शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल निभाने वाले मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) यूं तो सीरियल में गोकुलधाम सोसाइटी एकमेव सेक्रेटरी है. लेकिन रियल लाइफ में वो पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर थे. शो में एंट्री लेने से पहले भिड़े दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी किया करते थे. उस वक्त उन्हें कंपनी से काफी अच्छा पैसा भी मिलता था, लेकिन मंदार अपनी लाइफ में कुछ अलग और हटके करना चाहते थे. जिसकी वजह से साल 2000 में वो दुबई की अपनी नौकरी छोड़ भारत आ गए थे.
मंदार ने एख इंटरव्यू में कहा भी था कि बचपन से ही वह एक कलाकार बनना चाहते थे. उन्हें एक्टिंग का काफी शौक था. जिसके वह थियेटर में काम करने लगे. बाद में साल 2008 में उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम भिड़े का रोल ऑफर हुआ. जिसे उन्हें मान लिया और अपना एंक्टिंग करियर शुरू कर दिया.
आज आलम यह है कि दर्शक उनकी एक्टिंग के दीवाने है. शो में भिड़े गोकुलधाम सोसाइटी एकमेव सेक्रेटरी के साथ-साथ एक शिक्षक भी है. वह अपनी पत्नी माधवी भिड़े के साथ अचार-पापड़ के बिजनेस में मदद भी करते हैं. उनकी एख बेटी भी है, जिसका नाम सोनू है. उनकी और जेठालाल की लड़ाई दर्शकों को खूब गुदगुदाती है. दर्शक दोनों की जुगलबंदी को काफी पसंद करते हैं.
रियल लाइफ में मंदार चंदवाडकर शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी स्नेहल से हुई है. इन-दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम पार्थ है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. जिसकों फैंस काफी पसंद भी करते है. बता दें कि पिछले दिनों मंदार को कोरोना हो गया था, जिसके चलते वो सुर्ख़ियों में आए थे. हालांकि बाद में वह ठीक भी हो गए.
Posted By Ashish Lata