14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नागाबाबा खटाल स्थित सब्जी मार्केट के दुकान के लिए 688 आवेदन आये, 144 शॉर्ट लिस्ट

नागाबाबा खटाल स्थित सब्जी मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को दुकान आवंटन को लेकर गुरुवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक निगम सभागार में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई

नागाबाबा खटाल स्थित सब्जी मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को दुकान आवंटन को लेकर गुरुवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक निगम सभागार में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट के लिए अब तक 688 फुटपाथ दुकानदारों ने आवेदन दिया था.

इसमें से 144 दुकानदार ऐसे पाये गये हैं, जो वर्ष 2016 के सर्वे के दौरान नागाबाबा खटाल के सामने दुकान लगाते थे. इस पर टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों ने कहा कि उन्हें इन दुकानदारों की सूची दी जाये. ताकि, वे यह देख सकें कि जिन लोगों का चयन किया जा रहा है वे वास्तव में फुटपाथ दुकानदार हैं या नहीं.

बैठक में निगम के अधिकारियों ने बताया कि 688 आवेदन देनेवालों में से अधिकतर फुटपाथ दुकानदार शहर के अलग-अलग हिस्सों के थे. एेसे में इन लोगों को नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकान देना व्यावहारिक नहीं है. बैठक में उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, रजनीश कुमार, शीतल कुमारी, ज्योति सिंह सहित फुटपाथ दुकानदारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

सड़क किनारे दुकान लगाने पर रद्द होगा आवंटन :

बैठक में निर्णय लिया गया कि कचहरी से सर्जना चौक के बीच के सारे दुकानदारों को वेंडर मार्केट में दुकानें दी गयी हैं. इसके बाद भी सड़क किनारे दुकान लगाते पकड़े जाने पर उनका सामान जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही वेंडर मार्केट में आवंटित दुकान का आवंटन रद्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें