11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: IAS बनने का है सपना, तो झारखंड-बिहार के छात्र ऐसे कर सकते हैं सपने साकार

Jharkhand News: आईएएस अधिकारियों द्वारा बिहार व झारखंड के चयनित अभ्यर्थियों को एनएसीएस के तहत निःशुल्क आईएएस की तैयारी करायी जायेगी. एनएसीएस की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जनवरी है.

Jharkhand News: आईएएस बनने का सपना हर युवा का होता है. आईएएस बनकर देश सेवा करने के लिए युवा कड़ी मेहनत व लगन से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं. ऐसे में आईएएस अधिकारियों द्वारा बिहार व झारखंड के चयनित अभ्यर्थियों को एनएसीएस के तहत निःशुल्क आईएएस की तैयारी करायी जायेगी. एनएसीएस की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जनवरी है.

अभ्यर्थी एनएसीएस की वेबसाइट www.nacsbiharjharkhand.org.in पर 10 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस वर्ष 200 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. प्रिलिम्स तथा मेंस दोनों की तैयारी रेगुलर क्लासरूम पैटर्न पर कराया जाएगा. क्लासेस ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में होगा. चयन की प्रक्रिया में बीपीएससी, जेपीएससी व यूपीएससी सीएसई परीक्षा में किसी भी स्टेज में सफल अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. महिलाओं व स्टेट बोर्ड में 10वीं पास अभ्यर्थियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को एनएसीएस प्रयास करता है कि चयनित अधिकारी समय निकालकर अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करें.

Also Read: Jharkhand News: फूड प्वाइजनिंग से दादा-पोता की मौत, गिरिडीह में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हालत नाजुक

इसके तहत पूरा मार्गदर्शन निःशुल्क मिलता है. जिसमें प्रिलिम्स और मेंस की तैयारी कराई जाएगी व पूरे सलेबस की तैयारी करायी जाती है. चयनित अभ्यर्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वन टू वन मेंटरिंग किया जाता है. इसमें कोई भी अभ्यर्थी कभी भी आईएएस/आईपीएस से सवाल पूछ सकते हैं. बिहार झारखंड के अधिकारियों द्वारा गिविंग बैक टू सोसाइटी के मोटो के तहत यह कार्यक्रम एनएसीएस के बैनर तले चलाया जाता है.

Also Read: ताली बजाकर बधाई मांगने वाली किन्नरों को झारखंड की कोयला खदान में कैसे मिली नौकरी, ये राह थी कितनी आसान

एनएसीएस का गठन 2014 में किया गया था. जिसमें 1000 से ज्यादा अधिकारी जुड़े हुए हैं और बिहार-झारखंड की बेहतरी व मार्गदर्शन के अलावा कई तरह की पहल की जाती है. 15 जनवरी से चयनित अभ्यर्थियों की क्लास शुरू होगी. इसमें सलेबस कम्प्लीट कराया जाएगा और बीते वर्ष के पूछे गए सवालों पर परिचर्चा करके उत्तर लिखने की कला सिखायी जायेगी. विद्यार्थी एनएसीएस का फेसबुक पेज national association of civil servants- Bihar & jharkhand को लाइक करके और @NacsBihar_JH को फॉलो कर सकते हैं.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

रिपोर्टः नवीन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें