20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की हार के बाद कैसा है WTC Points Table? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका

WTC Points Table: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में क्या स्थिति है, देखें यहां.

India vs South Africa 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने गुरुवार को भारत के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस शानदार जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल (World Test Championship Points Table) में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. एक तरफ जहां बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर उलटफेर किया, वहीं दूसरी तरफे एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पर लगातार हावी है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में कई बदलाव देखने को मिले हैं.

Undefined
भारत की हार के बाद कैसा है wtc points table? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका 2

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में इस समय ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 36 प्वाइंट हैं. कंगारुओं ने 3 टेस्ट जीते हैं और एक भी मुकाबले में उसे हार नहीं मिली है. जबकि श्रीलंका भी दो मैच जीतकर 24 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. तीन मैच जीतकर और एक हार के बाद पाकिस्तान की टीम 36 प्वाइंट लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है, तो भारत 4 जीत और दो हार के बाद 53 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया को जहां इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट में लगातार तीन टेस्ट मैच जीतने का लाभ मिला है.

Also Read: IND vs SA: ‘ये दोनों खिलाड़ी बाहर इंतजार कर रहे हैं’..हार के बाद केएल राहुल ने टीम में बदलाव के दिए संकेत

टीम इंडिया ने अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के दौरान 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 4 मैचों में जीत मिली, 2 मैच हारे और 2 मैच ड्रॉ रहे. वहीं भारत को दूसरे टेस्ट में मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 12 महत्वपूर्ण अंक मिले हैं. दक्षिण अफ्रीका इस समय 12 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड को हराने के बाद बांग्लादेश की टीम छठे पायदान पर है जबकि न्यूजीलैंड आठवें नंबर पर खिसक गई है. वहीं नौवें नंबर पर इंग्लैंड की टीम बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें