कोरोना की तीसरी लहर ने पटना जिले में बुधवार को रिकॉर्ड बनाया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पटना जिले में पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमितों की संख्या 1015 तक पहुंच गयी है. वहीं, एनएमसीएच अधीक्षक और उपाधीक्षक समेत 38 डॉक्टर पॉजिटिव हो गये हैं. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 2283 पहुंच गयी है. जिले में मंगलवार को 565 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जाहिर करते हुए बताया है कि यदि नये केस मिलने की रफ्तार यही रही तो जिले में अगले 15 दिनों के भीतर ही कुल सक्रिय मामले 10 हजार तक पहुंच सकती हैं.
कोरोना की तीसरी लहर सबसे अधिक डॉक्टरों को अपना निशाना बना रहा है. शहर के पीएमसीएच में 5, एम्स में 11 और आइजीआइएमएस अस्पताल के दो डॉक्टर कुल 18 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. तीनों अस्पताल के नोडल पदाधिकारियों के मुताबिक डॉक्टरों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी थी जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि संबंधित डॉक्टर होम आइसोलेशन में हैं. इसमें पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के 62 वर्षीय एक एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शामिल हैं.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार समेत 20 डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ संक्रमित मिले. कॉलेज प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अस्पताल में 12 डॉक्टर व 8 पारामेडिकल स्टाफ संक्रमित पाये गये हैं. इसमें अधिकतर होम क्वारंटाइन में है. प्राचार्य के अनुसार कॉलेज में सभी कोविड मरीजों की जांच करा दी गयी है. चार दिनों की जांच में मिले 227 संक्रमितों में 19 कोविड वार्ड में भर्ती हैं जबकि बाकि छात्रवास में होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं.
Also Read: Bihar News: बिहार में आज से 21 जनवरी तक नये नियम लागू, रात आठ बजे तक खरीदारी मॉल, पार्क और जू भी बंद
एक ओर जहां कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही वहीं दूसरी ओर रोजाना 30 से अधिक मरीज निगेटिव भी आ रहे हैं. आइजीआइएमएस के कोविड वार्ड में भर्ती दो मरीज कोरोना निगेटिव आये हैं, जिसके बाद उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज किया गया है. इसी तरह पटना एम्स में भी दो पुराने मरीजों ने कोविड को मात दी, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. वहीं एम्स में 6, आइजीआइएमएस में 2 और पीएमसीएच में 1 कुल 24 घंटे के अंदर इन तीनों अस्पतालों में 9 कोविड के मरीजों को भर्ती किया गया है.
इधर, जिला अस्पताल का दर्जा पाये गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में बुधवार को एंटीजन कीट व आरटीपीसीआर जांच के तहत 399 के लोगों की कोविड की जांच की गयी. इसमें एंटीजन कीट के माध्यम से हुए 200 लोगों की हुई जांच में 53 संक्रमित मिले हैं. वहीं, खगौल में तीन, बाढ़ में 20 और फतुहा में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.