18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron Symptoms in Children: बच्चों में भी दिखने लगे हैं ओमीक्रॉन के लक्षण, तो ऐसे बरतें सावधानी

Omicron Symptoms in Children: ओमीक्रॉन वैरिएंट का डर लोगों में देखने को मिल रहा है. अब तो बच्चों में भी इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं, हालांकि बच्चों में भी इसके लक्षण काफी हल्के हैं, लेकिन फिर भी उनके बचाव के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

ओमीक्रॉन वायरस का खौफ लोगों में साफ देखने को मिल रहा है.देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बच्चों में भी ओमिक्रॉन (Omicron in kids) के मामले सामने आ रहे है. दिन ब दिन बढ़ते कोरोना के मामले एक नया पैदा कर रहे हैं.

बच्चों में हल्के लक्षण फिर भी सावधानी की जरूरत

डॉक्टरों का कहना है कि ओमिक्रॉन हर आयु वर्ग के लोगों को संक्रमित कर रहा है, हालांकि बच्चों में भी इसके लक्षण काफी हल्के हैं, लेकिन फिर भी उनके बचाव के लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

ओमिक्रॉन के लक्षण कितने दिनों में आ रहे हैं नजर

डॉक्टरों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के फैलने का खतरा बहुत ही ज्यादा है. अगर कोई शख्स कोरोना से संक्रमित हो जाता है उसके अंदर लक्षण दिखने में 5-6 दिन लग जाते हैं. वहीं कई बार यह अवधि 14 दिन तक हो जाती हैं. हालांकि कुछ मरीजों में इसके लक्षण तुरंत या फिर 2 दिन बाद नजर आने लगते हैं.

विदेश से लौट रहे बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत

अगर कोई बच्चा माता-पिता के साथ विदेश यात्रा से लौटा है तो उसके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की आशंका रहती है. बच्चे को लगातार तेज बुखार, गले में खराश या भूख नहीं लग रही है तो यह ओमिक्रॉन के लक्षण हो सकते हैं. इस स्थिति में कोविड जांच (Corona test) करा लेना चाहिए. डॉ. का कहना है कि फिलहाल बच्चों के खानपान ओर उनके पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है.

बच्चों में ओमिक्रॉन के लक्षण

  • सांस लेने वाले मार्ग में इंफेक्शन

  • गले में दर्द

  • नाक बहना

  • शरीर में दर्द

  • सूखी खांसी

  • बुखार

बच्चों का ऐसे करें बचाव

बच्चों को कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट से बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उनको घर पर ही रहने दें. अगर वो कहीं बाहर जाते भी हैं तो मास्क जरूर पहनाएं, इसके साथ ही सैनिटाइजर साथ में रखें. घर के लोग भी ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. घर आकर हाथों को अच्छे से साफ करके मास्क को धो लें या फिर डस्टबिन में फेंक दें. इसके साथ ही बच्चों को हाइजीन से संबंधी बातें जरूर बताएं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें