राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (coronavirus) से स्थिति बेकाबू होती नजर आ रही है. रोजाना केसेस बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी दिल्ली में काफी ज्यादा मिल रहे हैं. वहीं, बुधवार को दिल्ली सरकार ने स्थिति के मद्देनजर अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. शहर में कोविड-19 से भयावह होती स्थिति को संभालने के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी जिसे देखते हुए सभी को स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य सरकार के तरफ से जारी आदेश में सक्षम प्राधिकारी दिल्ली सरकार के सभी विभागों, कार्यालयों के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अगले आदेश तक चिकित्सा अवकाश को छोड़कर दी गई सभी छुट्टी को रद्द करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बीते मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए की तरफ से जारी आदेश के अनुसार कोरोना महामारी के रोकथाम में अलग-अलग स्तरों पर मानव संसाधन को लगाया जाएगा.
Also Read: वरुण गांधी की ओमिक्रॉन के साथ भ्रष्ट राजनीति खत्म करने की अपील, कहा- हमें देश बचाना है
वहीं, बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गयी है. जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी कोरोनो वायरस रोगियों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रही है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि देश में वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप फैला है या नहीं.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,665 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इसी दौरान 9 लोगों की मौत हो गयी है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गयी है. ऐसे में दिल्ली में पाबंदियां बढ़ गई हैं. वीकेंड कर्फ्यू के साथ ही दिल्ली के बस और मेट्रो में पूरी क्षमता के साथ यात्रियों को बैठाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, मास्क को जरूरी कर दिया गया है.