Bareilly Corona Update: उत्तर प्रदेश के बरेली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनका इलाज चल रहा है. बुधवार सुबह आर्मी एरिया में 14 कोरोना पाजिटिव सैन्य कर्मी मिले हैं. इन सभी का आर्मी अस्पताल में इलाज शुरू हो गया है.
कोरोना की रोकथाम के लिए कोशिश चल रही है. लेकिन, कोरोना केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को आर्मी एरिया के 14 सैन्य कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनका इलाज शुरू करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. यह सभी दूसरे प्रदेशों के हैं. इनमें से सात मरीजों ने पिछले दिनों सफर किया था. इसके बाद बरेली आर्मी एरिया लौटे थे.
एरिया में लौटने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद इनका इलाज शुरू कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर कोरोना की जांच कराई गई. यह जांच रिपोर्ट बुधवार सुबह आई है.
आर्मी एरिया में मरीज मिलने के बाद एहतियात बरतनी शुरू कर दी गई है. सभी को मास्क अनिवार्य किया गया है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. इन सभी मरीजों को वैक्सीन की दोनों डोज भी लग चुकी है. इस मामले में आर्मी अफसरों से जानकारी करने की कोशिश की गई. उनसे संपर्क नहीं हो सका.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)
Also Read: UP Corona Guidelines: कोरोना क्राइसिस के बीच बढ़ी सख्ती, 6 जनवरी से गाइडलाइंस लागू, पढ़ें नियम