15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में मुखबिरी के शक में चचेरे भाई का गला रेता, हालत गंभीर

चचेरे भाई व स्थानीय बिल्टू सहनी के पुत्र राहुल कुमार सहनी पर जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है.

कमतौल. थाना क्षेत्र के करजापट्टी गांव में पुलिस मुखबिरी की आशंका में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई का गला रेत दिया. युवक गंभीर रूप से जख्मी है. उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है.

इस मामले में गंभीर रूप से जख्मी करजापट्टी निवासी कुसे सहनी के पुत्र रंजीत कुमार सहनी ने पुलिस को फर्द बयान दिया है. इसमें चचेरे भाई व स्थानीय बिल्टू सहनी के पुत्र राहुल कुमार सहनी पर जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है.

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं. जख्मी ने पुलिस को बताया कि चाचा व उनके परिवार के लोग शराब के अवैध धंधे में संलिप्त हैं. कई बार जेल भी जा चुके हैं. चाचा बिल्टू सहनी अभी जेल में ही बंद हैं. परिजनों को आशंका है कि वह पुलिस का मुखबिर बनकर उन्हें पकड़वा देता है.

रविवार की शाम चचेरा भाई राहुल ने फोन कर करजापट्टी गाछी में बुलाया. वहां अपने साथ लायी विदेशी शराब पीने के लिए बाध्य करने लगा. बार-बार इनकार करने पर वह स्वयं ही पूरा पी गया. इसके बाद उसे साइकिल के कैरियर पर बैठाकर घर की ओर चल दिया.

करजापट्टी मंदिर के समीप गाछी में कैरियर पर बैठे-बैठे राहुल ने पीछे से चाकू से गला रेत दिया. अचानक हुए हमले से वह घबरा गया और साइकिल छोड़ कर किसी तरह घर पहुंचा. आनन-फानन में परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मामले का अनुसंधान अनि सकलदीप यादव कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें