दरभंगा. खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. मंगलवार को कुल 16 फ्लाइट में से मात्र दो का ही परिचालन हो सका. बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट में विमानों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही. जबकि दरभंगा-दिल्ली रूट में एक विमान आया और गया.
इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम में भी हवाई सेवा को सामान्य रूप से संचालित करने वाला आइएलएस सिस्टम नहीं है. इससे यह परेशानी हो रही है. सिस्टम लगाने के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. दूसरे सर्किट के इंस्टॉलेशन का काम फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है.
लाइटिंग का काम पूरा होने पर 1200 मीटर विजिबिलिटी पर भी विमान सुरक्षित रूप से लैंडिंग कर सकेगा. पहले फेज के तहत रनवे के 60 मीटर लोंगिट्यूड पर लाइट लगायी गयी है. दूसरे फेज में 30 मीटर लोंगिट्यूड पर लाइट लगाने का काम प्रगति पर है.
यात्रियों का कहना है कि सर्दी बीतने के बाद काम पूरा होगा. जबकि इसकी जरूरत नहीं होगी. समय रहते काम को पूरा कर लिया गया होता, तो यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने से इतनी फजीहत नहीं झेलनी पड़ती.
विदित हो कि कल सोमवार को केवल दो विमानों के परिचालन से सिर्फ 272 यात्रियों ने हवाई सफर किया. जबकि अमूमन सामान्य दिनो में 2000 से अधिक यात्री आवागमन करते रहे हैं.