20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: महाराष्ट्र में नई गाइडलाइन, दिल्ली में बढ़ी सख्ती, जानें किस राज्य में क्या है पाबंदी

Coronavirus: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केन्द्र के साथ साथ राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. कई राज्यों में सख्ती और पाबंदियों का दौर फिर शुरू हो गया है. कई राज्यों में फिर से लॉक डाउन लगाने की बात हो रही है.

Coronavirus: देश में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हो गया है. ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से एक दिन में 534 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं, ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केन्द्र के साथ साथ राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. कई राज्यों में सख्ती और पाबंदियों का दौर फिर शुरू हो गया है. कई राज्यों में फिर से लॉक डाउन लगाने की बात हो रही है. जानिए किस राज्य में क्या गाइडलाइन जारी किए गए हैं.

मुंबई में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है. इसके अलावा नई गाइडलाइन के तहत अगर किसी सोसायटी में 20 फीसदी से अधिक फ्लैट कोरोना की चपेट में आते हैं तो उसे सील कर दिया जाएगा. इसके अलावा भी कई और कड़े नियम बनाये गये हैं.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू: कोरोना वायरस और इसके ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को बीच दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही दिल्ली में पाबंदियां भी बढ़ा दी गई है. दिल्ली सरकार ने 50 या इससे अधिक बेड वाले अस्पतालों में कम से कम 40 फीसदी कोविड मरीजों के लिए रखने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि दिल्ली में संक्रमण साढ़े 8 फीसदी की दर से फैल रहा है. हालांकि, दिल्ली सरकार ने आज से घोषणा की है कि, दिल्ली में मेट्रो ट्रेन और बसों को 100 फीसदी क्षमता से चलेंगी. लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत किसी को भी खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी.

यूपी में कोरोना कर्फ्यू: यूपी में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि में दो घंटे की वृद्धि कर दी है. नये आदेश के बाद कोरोना कर्फ्यू अब रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके अलावा सीएम योगी ने कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी है. सीएम योगी ने कहा है कि प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि जिस जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या एक हजार से ज्यादा होगी वहां जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्तरां जैसे सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा.

बिहार सरकार ने किए नए प्रतिबंध लागू: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने भी नये नियम लागू कर दिए हैं. बिहार सरकार के नए प्रतिबंध के तहत स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू है. पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद कर दी गई है. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित जाएगा. सभी धार्मिक स्थलों, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, जिम, पार्क को बंद कर दिया है.

हरियाणा में वर्क फ्रॉम होम: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी पाबंदियां कड़ कर दी है. सरकार ने कहा है कि कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम होगा. बाकी 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और सोनीपत में दो अगले आदेश तक मॉल और बाजार को शाम 5 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है.

केरल में बढ़ी पाबंदी: केरल ने भी कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन को लेकर पाबंदियां बढ़ा दी गई है. केरल सरकार ने सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शरीक होने वालों की संख्या सीमित कर दी है. इसके बाद अब विवाह समारोह, राजनीतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 75 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

छत्तीसगढ़ कोरोना को लेकर बढ़ाई गई सख्ती: कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में भी गाइडलाइन जारी की गई है. यहां चार फीसदी से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में सार्वजनिक स्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा यहां नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने कहा है कि जहां संक्रमण दर चार पीसद या इससे अधिक है, वहां रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. इसके अलावा उन जिलों में में सभी स्कूलों, स्वीमिंग पूल और सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें