Gorakhpur News: पुलिस पर हमला कर मोबाइल और नगदी लूटने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल और नगदी बरामद किया है, यह बदमाश कुशीनगर और गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पूछताछ में इन आरोपितों ने बताया कि गोरखपुर के कैंट और शाहपुर क्षेत्र में हुई हत्या की कोशिश, तोड़फोड़, बलवा में शामिल थे, पूछताछ में इन आरोपित ने बताया कि इनकी 20 सदस्य गिरोह है जो कई टुकड़ों में बटी हुए हैं ,यह सड़क पर घूम रहे पशुओं को लादकर बिहार के माधवपुर ले जाते हैं वहां से यह उन्हें पश्चिम बंगाल भेजते है ।
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि, इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि रविवार रात में पीआरबी 0331 की कमांडर देवी शंकर यादव अपनी टीम के साथ ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने एक पिकअप आते देखी. जिसे उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी को नहीं रोका और पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया पुलिसकर्मी किसी तरह से जान बचाकर भागे तो बदमाशों ने पीआरबी से मोबाइल और रुपए लूट लिए. कमांडेंट की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी सरैया बाजार के पास फिर आए हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों की पहचान कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र की गाजीपुर निवासी आलम और की पिपराइच के जंगल धुषण निवासी मनु के रूप में हुई है. इन आरोपियों के पास तीन मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी पुलिस कर रही है.