14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में नवोदय विद्यालय के 14 स्टूडेंट पॉजिटिव, नालंदा में सिविल सर्जन समेत 8 प्रशिक्षु नर्सें संक्रमित

बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे 14 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर में मंगलवार को छुट्टी से लौटे 15 जवानों की कोरोना जांच की गयी. इसमें तीन जवान पॉजिटिव मिले.

बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे 14 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव छात्र-छात्राएं नौवीं से 11वीं तक के हैं. मंगलवार को 15 से 18 वर्ष उम्र के छात्रों के टीकाकरण से पहले एंटीजन जांच में ये सभी पॉजिटिव पाये गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिहिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके प्रसाद ने बताया कि सभी छात्रों में सामान्य खांसी-सर्दी के लक्षण पाये गये हैं.

आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए इनका सैंपल भेजा गया है. बता दें कि गत 26 दिसंबर को नवोदय विद्यालय में सिल्वर जुबली छात्र सम्मेलन हुआ था. इसमें पूर्ववर्ती छात्रों के साथ, डीएम रोशन कुशवाहा, नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त एम मरियप्पन, सहायक आयुक्त विनय कुमार आदि शामिल हुए थे.

छुट्टी से लौटे सीआरपीएफ जवान हुए कोरेंटिन, तीन पॉजिटिव

मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित सीआरपीएफ कैंप में छुट्टी से लौटनेवाले जवानों को आठ दिनों तक कोरेंटिन किया जा रहा है. यह नियम एक जनवरी से ही लागू है. जवानों में खांसी व बुखार के लक्षण मिलने पर कोरोना जांच करायी गयी. मंगलवार को छुट्टी से लौटे 15 जवानों की कोरोना जांच की गयी. इसमें तीन जवान पॉजिटिव मिले. उनको आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

Also Read: Corona Cases: 24 घंटे में पटना में 253 प्रतिशत बढ़े संक्रमित, पटना में 565 और राज्य में मिले 893 नये केस
सिविल सर्जन व आठ प्रशिक्षु नर्सें भी पॉजिटिव

नालंदा जिले के बिहारशरीफ सिविल सर्जन कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. उनका चालक भी संक्रमित है. हालांकि, दोनों की आरटीपीसीआर से जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है. सिविल सर्जन ने बताया कि मंगलवार को एंटीजन जांच करायी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. फिलहाल वे आइसोलेट हो गये हैं. इधर, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की आठ प्रशिक्षु नर्सें पॉजिटिव पायी गयी हैं.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक समेत तीन डॉक्टर संक्रमित

हाजीपुर के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक समेत तीन डॉक्टर तथा महनार और वैशाली के एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इससे पहले सोमवार को डीपीएम हेल्थ व एपिडेमियोलॉजिस्ट की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें