10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिचार्ज हुआ सस्ता! Reliance Jio के इस प्लान में Netflix-Prime सबकुछ FREE, कीमत है बहुत कम

Reliance Jio: हम आपको जिस प्लान के बारे में बता रहे हैं उसकी कीमत कीमत 400 रुपये से कम है और इसमें कॉलिंग और डेटा के साथ Netflix, Amazon Prime और Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी आपको देगी.

यदि आप रिलायंस जियो के यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…जियो , एयरटेल और वीआई ने अपने प्रीपेड प्लान दिसंबर में महंगा करने का काम किया था. इसके बाद से लोग सस्ते प्लान का इंतजार कर रहे हैं. वर्तमान समय में यूजर के लिए अपने लिए सही प्लान चुनना मुश्किल हो चुका है. कुछ यूजर्स को ज्यादा डेटा के साथ OTT प्लान की मेंबरशिप की तलाश है. आइए आपको आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बाताते हैं जो अपके पॉकेट के लिए सही रहेगा.

हम आपको जिस प्लान के बारे में बता रहे हैं उसकी कीमत कीमत 400 रुपये से कम है और इसमें कॉलिंग और डेटा के साथ Netflix, Amazon Prime और Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी आपको देगी. दरअसल हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 399 रुपये कंपनी ने रखी है और ये जियो का प्लान है. यहां आपको बता दें कि यह एक पोस्टपेड प्लान है. कई यूजर्स पोस्टपेड प्लान को महंगा समझने की भूल कर बैठते हैं, लेकिन यहां हम आपको बताएंगे कि यह किस तरह आपके पॉकेट के लिए सही है.

आइए जानते हैं कि इस प्लान में आपको क्या-क्या बेनिफिट्स कंपनी दे रही है.

1. हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसमें आपको हर महीने 75 जीबी डेटा कंपनी देती है. यानी आप हर दिन चाहें तो 2.5 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. 75 जीबी डेटा यदि आप खत्म कर देते हैं तो इसके बाद 10 रुपये प्रति जीबी का चार्ज कंपनी आपसे लेगी. इसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी आपको मिलेगी.

Also Read: बस एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! WhatsApp पर भूल कर भी ना करें ये काम

3. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS कंपनी आपको देगी.

4. इसके साथ आपको Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, JioTV, JioSecurity, और JioCloud की भी सुविधा कंपनी दे रही है.

कैसे आपको सस्ता ये प्लान जानें

इस प्लान की बात करें तो यह जीएसटी के बाद 470 रुपये महीना आपको पडेगा. यदि आप जियो का रोज 2 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान लेते हैं, तो 28 दिन का ये प्लान आपको 299 रुपये पडेगा. इसका मतलब यह हुआ कि पोस्टपेड प्लान से 500MB कम. यही नहीं Netflix प्लान की कीमत हर महीने 149 रुपये आपको पडती है. इस प्रकार देखें तो प्रीपेड यूजर की जेब पर कुल खर्च 448 रुपये आता है. इसी तरह, एक साल के Disney+ Hotstar की कीमत 499 रुपये सालाना और Amazon Prime की कीमत 1499 रुपये सालाना है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें