13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से बचाव को लेकर केरेडारी BDO ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से सतर्क रहने की अपील

jharkhand news: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हजारीबाग के केरेडारी BDO ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान जहां लोगों से मास्क पहनने की अपील की, वहीं सोशल डिस्टैंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की. साथ ही वैक्सीन लेने पर भी जोर दिया.

Coronavirus Update News: झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसकी रोकथाम को लेकर राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. इसी कड़ी में मंगलवार को हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. केरेडारी बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करने, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, सैनेटाइजर का उपयोग करने और भीड़-भाड़ वालों जगह से दूर रहने की अपील कर रहे हैं.

जागरूकता अभियान केरेडारी मुख्य चौक से होते हुए चट्टीबारियातू चौक और गर्रीकला चौक में लाउडस्पीकर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को हर हाल में पालन करने की अपील की. इस दौरान बीडीओ श्री बेसरा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. हर दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग, घर से निकलते ही मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग करना ही एकमात्र उपाय है. साथ ही उन्होंने 15 से 60 प्लस के लोगों को कोरोना का टीका लेने की अपील की. वहीं, वैक्सीन का पहला डोज ले चुके से समय आने पर दूसरा डोज लेने की भी अपील की गयी है.

Also Read: Coronavirus Update News: झारखंड में कोरोना के बढ़ रहे मामले, फिर भी लोग हैं लापरवाह, नहीं पहन रहे मास्क

बीडीओ ने बस, ट्रक, बाइक और कार चालक के अलावा होटल, दुकान समेत अन्य प्रतिष्ठान के लोग को मास्क एवं गलब्स, सैनिटाइजर आदि का हमेशा उपयोग करने की अपील की. साथ ही कहा कि 5 जनवरी से व्यापक रूप से मास्क जांच अभियान भी चलाया जायेगा. मास्क नहीं पहने लोगों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. वहीं, दूसरी गलती पर कोरोना गाइडलाइन के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.

थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने भी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजग रहने, मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टैंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गयी है. इस अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया. इस मौके पर एमओ रवि राजा, बीएओ अनुज कुमार, मुखिया तापेश्वर साव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, इंटक सचिव चंदन गुप्ता, जेई नीरज कुमार, भुनेश्वर साव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें