13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें घर में धूप देने के चमत्कारी फायदे, होते हैं ढेरों लाभ, जानिये किस चीज की धूनी से हो है क्या फायदा

Benefits of Guggal Dhoop: हिंदू पूजा पद्धति में पुष्प, इत्र, अगरबत्ती और धूप आदि सुगंधित द्रव्यों का बड़ा महत्व है. पूजा में इन चीजों का प्रयोग करने से न केवल आध्यात्मिक माहौल बनता है, बल्कि जिस स्थान पर पूजा हो रही होती है वहां सकारात्मक ऊर्जा भी भर जाती है.

हिंदू धर्म के अनुसार घरों में धूनी (धूप) देने की परंपरा काफी प्राचीन है. धूप देने से मन को शांति और प्रसन्नता मिलती है. साथ ही, मानसिक तनाव दूर करने में भी इससे बहुत लाभ मिलता है. घरों में धूनी देने के लिए कई तरह की चीज़ें आती है. आइए जानते है किस चीज़ की धूनी करने से क्या फायदे होते है.

1-कपूर और लौंग

रोज़ाना सुबह और शाम घर में कर्पूर और लौंग जरूर जलाएं. आरती या प्रार्थना के बाद कर्पूर जलाकर उसकी आरती लेनी चाहिए. इससे घर के वास्तुदोष ख़त्म होते हैं. साथ ही पैसों की कमी नहीं होती.

2-गुग्गल की धूनी

हफ्ते में 1 बार किसी भी दिन घर में कंडे जलाकर गुग्गल की धूनी देने से गृहकलह शांत होता है. गुग्गल सुगंधित होने के साथ ही दिमाग के रोगों के लिए भी लाभदायक है.

3-पीली सरसों

पीली सरसों, गुग्गल, लोबान, गौघृत को मिलाकर सूर्यास्त के समय उपले (कंडे) जलाकर उस पर ये सारी सामग्री डाल दें. नकारात्मकता दूर हो जाएगी.

4-धूपबत्ती

घर में पैसा नहीं टिकता हो तो रोज़ाना महाकाली के आगे एक धूपबत्ती लगाएं. हर शुक्रवार को काली के मंदिर में जाकर पूजा करें.

5-नीम के पत्ते

घर में सप्ताह में एक या दो बार नीम के पत्ते की धूनी जलाएं. इससे जहां एक और सभी तरह के जीवाणु नष्ट हो जाएंगे. वही वास्तुदोष भी समाप्त हो जाएगा.

6-षोडशांग धूप

अगर, तगर, कुष्ठ, शैलज, शर्करा, नागर, चंदन, इलायची, तज, नखनखी, मुशीर, जटामांसी, कर्पूर, ताली, सदलन और गुग्गल, ये सोलह तरह के धूप माने गए हैं. इनकी धूनी से आकस्मिक दुर्घटना नहीं होती है.

7-लोबान धूनी

लोबान को सुलगते हुए कंडे या अंगारे पर रख कर जलाया जाता है, लेकिन लोबान को जलाने के नियम होते हैं इसको जलाने से पारलौकिक शक्तियां आकर्षित होती है. इसलिए बिना विशेषज्ञ से पूछे इसे न जलाएं.

8-दशांग धूप

चंदन, कुष्ठ, नखल, राल, गुड़, शर्करा, नखगंध, जटामांसी, लघु और क्षौद्र सभी को समान मात्रा में मिलाकर जलाने से उत्तम धूप बनती है. इसे दशांग धूप कहते हैं. इससे घर में शांति रहती है.

9-गायत्री केसर

घर पर यदि किसी ने कुछ तंत्र कर रखा है तो जावित्री, गायत्री केसर लाकर उसे कूटकर मिला लें. इसके बाद उसमें उचित मात्रा में गुग्गल मिला लें. अब इस मिश्रण की धुप रोज़ाना शाम को दें. ऐसा 21 दिन तक करें.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें