15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीचरण महाराज मामला: ‘‘भारत तेरे टुकड़े होंगे” वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर तंज, बोले विजयवर्गीय…

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने ‘‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह'' का देशविरोधी नारा लगाने वाले लोगों की ‘‘पीठ थपथपाई'' थी.

महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी को लेकर जारी सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला किया है.

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेता ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह’ के नारे लगाने वालों की पीठ थपथपाते नजर आते हैं, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी के लिए भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आरक्षित क्यों नहीं है ?: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताते हुए उक्त बातें कही.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संतों के प्रति ‘‘थोड़ा-सा लिबरल (उदार)” रहा जाना चाहिए. कालीचरण महाराज को लेकर कांग्रेस नेताओं की तल्ख बयानबाजी के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने इंदौर में पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि संतों के बारे में किसी भी व्यक्ति को अनुचित टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. संतों के बारे में संयमित भाषा का उपयोग करने की जरूरत है. उन्होंने कालीचरण महाराज का नाम लिए बगैर कहा कि मैं समझता हूं कि संतों के प्रति थोड़ा-सा लिबरल (उदार) रहा जाना चाहिए.


विरोधियों पर निशाना

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने ‘‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह” का देशविरोधी नारा लगाने वाले लोगों की ‘‘पीठ थपथपाई” थी. जब कोई व्यक्ति भारत के खिलाफ टिप्पणी करे और भारत के टुकड़े होने की बात करे, तो आप (विपक्षी नेता) उनकी पीठ थपथपाओगे और जब कोई व्यक्ति अपने दिल के जज्बात कहे, तो उसके लिए बोलने का अधिकार सुरक्षित नहीं है.

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केवल राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास के तहत अलग-अलग लोगों के लिए अभिव्यक्ति के अलग-अलग पैमाने तय करने का काम किया जा रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें