पटना. बिहार में पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ गयी है. अधिकतम पारा पूरे प्रदेश में सामान्य की तुलना में तीन से छह डिग्री नीचे चल रहा है. पछुआ और दक्षिण-पश्चिमी हवा की वजह से दक्षिणी बिहार की तुलना में विशेष रूप से उत्तरी-पूर्वी बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
अगले 48 घंटे मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. हालांकि 48 घंटे बाद मौसम का रुख बदलेगा. इसकी वजह से रात के पारे में बढ़ोतरी और दिन के तापमान और कमी आ सकती है.
आइएमडी के मुताबिक, दक्षिण, मध्य और पश्चिम बिहार में दिन का पारा सामान्य की तुलना में तीन से चार डिग्री और उत्तर-पूर्वी बिहार के अधिकतर जिलों में पांच से सात डिग्री सेल्सियस नीचे है. हालांकि पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे की तुलना में रात का पारा तीन से चार डिग्री नीचे आया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम अंतर के कारण ठंड अधिक है.
पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 18.8, गया में तीन डिग्री नीचे 19.3, भागलपुर में सामान्य से चार डिग्री नीचे 18 और पूर्णिया में छह डिग्री नीचे 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वाल्मीकि नगर में उच्चतम तापमान 14.1 डिग्री, पूर्णिया में अधिकतम 16.6, मुजफ्फरपुर में 15 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
दरभंगा में 16.4, सुपौल में 16.6, मोतिहारी में 14.8 , माधौपुर पश्चिमी चंपारण में 15.3 , पुपरी सीतामढ़ी में 14.1, अररिया में 16, कटिहार में 16.3, पूसा समस्तीपुर में 15.7 और सहरसा के अगवानपुर में 15.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.