Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (4 जनवरी, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर-त्रिपुरा जाएंगे, 22 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
-भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज जारी रहेगा.
-वाइस एडमिरल (रिटायर्ड) एस एच सरमा का ओडिशा के भुवनेश्वर में निधन
-प्रियंका गांधी वाड्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव , खुद को घर मे किया होम आइसोलेट
-यूपी में असदुद्दीन ओवैसी आज मुरादाबाद में रैली करेंगे.
-महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार COVID की समीक्षा के लिए आज करेंगे बैठक
-इत्र कारोबारी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन से दिनभर पूछताछ के बाद टीम कन्नौज रवाना
-कानपुर जेल में बंद इत्र कारोबारी पीयूष जैन से DRI ने ढाई घंटे की पूछताछ
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट हो गयी है़. राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी करने के साथ ही कुछ पाबंदियां लगायी हैं. फिलहाल शिक्षण संस्थानों (स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान) को 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है. विस्तृत खबर
देशभर में बढ़ रहा है कोरोन संक्रमितों की संख्या. महाराष्ट्र में स्थिति बेकाबू, 12 हजार से अधिक नए केस मिले. एलएसी पर चीन ने बढ़ाई हलचल, तैनात किए 60 हजार सैनिक. भारत ने भी बढ़ाई सेना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा. विस्तृत खबर
Covid vaccine news : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आज भारत ने एक और हथियार का प्रयोग किया और देश के 15-18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया. टीकाकरण के पहले दिन आज 37,84,212 बच्चों को टीका लगाया गया. विस्तृत खबर
राज्य में पिछले साल 23 दिसंबर के बाद कोरोना संक्रमण ने जो रफ्तार पकड़ी है, वह धीरे-धीरे और तेज होती जा रही है. अब रोज 300 से ज्यादा नये केस आ रहे हैं. सोमवार को राज्यभर में कोरोना के 344 मामले सामने आये. पटना में सबसे ज्यादा केस मिले हैं. यहां की सिविल सर्जन के अनुसार पटना जिले में 218 नये लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. हालांकि, स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार पटना में 160 नये केस मिले हैं. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 4 जनवरी को अलीगढ़ आ रहे हैं. सीएम योगी अलीगढ़ में केवल 65 मिनट रहेंगे. इतने समय में ही वह कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगावाट परियोजना के अलावा करोड़ों रुपये की 113 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. दो हजार स्टूडेंट्स को टेबलेट स्मार्टफोन वितरित करेंगे. 14 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे. विस्तृत खबर
बिहार की एक बेटी ने सफलता की नई ऊचाइंयों को छूआ है और अपने प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है. दरअसल, राजधानी पटना के नेहरू नगर इलाके में रहने वाली संप्रीति यादव की मेहनत रंग लाई है और अब वो गूगल के लिए काम करेंगी. संप्रीति यादव को गूगल ने 1.11 करोड़ रुपये का सालान पैकेज दिया है. संप्रीति यादव उनके पिता रामाशंकर यादव बैंक में अधिकारी है. विस्तृत खबर
India vs South Africa 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया की पहली पारी में 202 रन पर सिमट गयी. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं. विस्तृत खबर
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी किये जाने के बाद आज कांग्रेस ने सत्यपाल मलिक के बयान पर हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग की है. विस्तृत खबर
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें 14 आरोपी हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र को लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में वीरेंद्र शुक्ला का नाम भी जोड़ा गया है. विस्तृत खबर