गुमला : गुमला जिले में फिर कोरोना बढ़ने लगा है. वर्तमान में 23 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब के पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस विभाग के लोग कोरोना जांच कराने में लगे हुए हैं. इधर, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गुमला अलर्ट मोड में आ गया है. गुमला सदर अस्पताल में कोरोना के मरीजों की इलाज की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल के कोविड आइसीयू आइसोलशन वार्ड में 114 बेड ऑक्सीजन युक्त है.
वहीं जिले के सभी सीएचसी में 10 से 20 बेड ऑक्सीजन कंस्लट्रेटर से युक्त है. जिसमें कोरोना से अति गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराकर उनकी जान की रक्षा की जा सकेगी. सीएस डॉक्टर राजू कच्छप ने बताया कि जो कोरोना मरीज अति गंभीर नहीं होंगे. उन्हें गुमला सदर अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज में रखा जायेगा, जहां 200 की संख्या में मरीजों को रखा जा सकता है. वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी आइसोलेशन में रखने वाले मरीज की व्यवस्था है.
सदर अस्पताल परिसर स्थित कौशल नर्सिंग कॉलेज में 200 बेड है. वहीं पूरे जिले में 544 बेड की व्यवस्था है. जिससे स्वास्थ्य विभाग उनकी अच्छी तरह उपचार कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर मरीजों की संख्या में सुनामी की तरह वृद्धि हुई, तो उसके लिए जिला प्रशासन से बैठक कर उसके रखने की उचित व्यवस्था करायी जायेगी.
सीएस ने एसपी व उसकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर ओमिक्रोन की जांच कराने के संबंध में कहा कि वे कहीं विदेश का दौरा नहीं किये हैं. वे भारत में थे. इसलिए उन्हें ओमिक्रोन नहीं हो सकता है जो विदेश का दौरा कर लौटे हैं. उन्हें ही ओमिक्रोन की संभावना है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग एसपी व उसकी पत्नी की जांच के लिए लगा हुआ है. सीएस ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है. इस निमित उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें. किसी भी स्थिति में भीड़ भाड़ वाले जगहों से जाने से बचे. आप सुरक्षित रहेंगे, तो देश व राज्य सुरक्षित रहेगा.