भागलपुर/सबौर. मौसम का मिजाज खासा बदला-बदला सा है. सुबह कनकनी रही, तो दोपहर में आकाश में बादलों का घेरा बना रहा और इस बीच लोगों को धूप का दर्शन हुआ. इससे थोड़ी राहत मिली. लेकिन शाम होते ही स्थित पहले की तरह हो गयी.
ठिठुरन बढ़ती रही. बावजूद इसके अन्य दिनों की तुलना में रविवार को लोगों ने थोड़ा कम ठंड महसूस किया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है. लोगों को सेहत के प्रति सचेत करने की सलाह दी गयी है.
हवा की दिशा में लगातार हो रहे परिवर्तत से मौसम बार-बार करवट बदल रहा है. प्रातः काल में उत्तरी पश्चिमी, मध्य काल में पश्चिमी हवा रहने व आंशिक रूप से बादल छाये रहने से तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
क्षेत्र में आंशिक रूप से कोहरा छा सकता है. आकाश साफ रहने की बात मौसम विशेषज्ञ बता रहे हैं. धूप और बादल का खेल मंगलवार तक जारी रहने की संभावना है, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौजूदा स्थित में तापमान में एक डिग्री गिरावट या फिर वृद्धि हो सकती है.
सर्दी बर्फली हवा से नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर चल रही है, जिससे कनकनी बढ़ गयी है, जो अगले चार दिनों तक जारी रहेगी. शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज किया गया है. रविवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबिक, न्यूनतम 11 डिग्री रहा.