Mutual Fund Investment Tips: हर कोई चाहता है कि अपने और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करे. इसके लिए पैसे की जरूरत पड़ती है. और हर व्यक्ति लाखों-करोड़ों रुपये की नौकरी या बिजनेस नहीं कर सकता. अगर आपका वेतन या बिजनेस आपको लाखों की कमाई का मौका नहीं दे रहा, तो हम आपको बताते हैं कि 100 रुपये जमा करके आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं. हम जो टिप्स आपको देने जा रहे हैं, उससे आप एक करोड़ के मालिक तो बन ही जायेंगे.
सबको पता है कि एक अच्छा निवेश आपके भविष्य को सुरक्षित करता है. आपके बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाता है. आप शेयर बाजार में छोटी-छोटी बचत का निवेश करके आप बेहतर रिटर्न पायेंगे. एक वक्त ऐसा भी आयेगा, जब आपकी छोटी-छोटी बचत के पैसे एक करोड़ रुपये बन जायेंगे.
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से दो साल से लोग परेशान हैं. कमाई के अवसर चले गये. करोड़ों लोगों की नौकरी चली गयी. व्यापारियों के व्यापार चौपट हो गये. माली हालत खराब हुई, तो समझदार लोगों ने शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी और म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू किया. हालांकि, शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश थोड़ा जोखिम भरा है, लेकिन अगर आप थोड़ा धैर्य रख सकते हैं, तो यह आपको अच्छा-खासा मुनाफा दे सकता है.
-
Mutual Fund के सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में लगायें पैसा
-
हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करें, लंबे समय में मोटी पूंजी बनाएं
-
एसआईपी में निवेश के दौरान आपको धैर्य बनाये रखना होगा
यहां निवेश पर शानदार रिटर्न मिलता है, जिससे आपकी छोटी-सी पूंजी बहुत बड़ी हो जाती है. इसलिए, अगर आप बाजार में निवेश करने जा रहे हैं, तो लंबी अवधि के लिए निवेश करें. आज हम आपको बतायेंगे कि हर दिन सिर्फ 100 रुपये का निवेश करके आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं. म्यूचुअल फंड के एसआईपी में निवेश से आप आसानी से करोड़पति बन जायेंगे.
Also Read: How to Earn Money: अगर आपके पास हैं ऐसे नोट, तो आप बन सकते हैं लखपति
हाल के वर्षों में शेयर बाजार में इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न के रिकॉर्ड चेक करेंगे, तो आप देखेंगे कि छोटे-छोटे निवेश पर लोगों ने मोटी कमाई की है. बाजार में गिरावट के समय निवेश करने वालों को ज्यादा मुनाफा होता है. एसआईपी की खूबी यह है कि आप धीरे-धीरे निवेश कर सकते हैं. यही वजह है कि भारी संख्या में निवेशक एसआईपी में निवेश कर रहे हैं. विशेषज्ञ बता रहे हैं कि अगर आप इक्विटी मार्केट के एसआईपी में हर महीने 3000 रुपये निवेश करते हैं, तो इस निवेश पर 10 से 15 प्रतिशत रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.
मान लेते हैं कि आप हर महीने 3000 रुपये का निवेश पूरे 30 साल तक करते हैं, तो आपका कुल इन्वेस्टमेंट होगा 10 लाख 95 हजार रुपये. अगर इस निवेश पर आपको औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो आपको कुल 97 लाख 29 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा.
इस तरह आपके कुल निवेश 10.95 लाख रुपये में रिटर्न के 97.29 लाख रुपये को जोड़ देंगे, तो आपके निवेश की कुल रकम बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये हो जाती है. यानी हर दिन 100 रुपये के हिसाब से अगर आपने 30 साल तक पैसे जमा करवाये, तो आपको 1.08 करोड़ की एकमुश्त राशि मिल जायेगी. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि हाल के वर्षों में कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने महज एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यानी निवेशकों के पैसे को एक साल में ही डबल कर दिया है. पिछले कुछ सालों के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड का ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है. इसलिए निवेश भी सुरक्षित है और मुनाफा भी तगड़ा देता है.
इसलिए नये साल में नये जोश के साथ म्यूचुअल फंड के सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश करना शुरू कर दें. आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, मुनाफा उतना ही ज्यादा मिलेगा.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.