18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp यूजर्स ध्यान दें, आपके स्मार्टफोन पर मैसेजिंग App काम करेगा या नहीं? देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp Users Alert: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बेहद ही जरूरी खबर हैं. दरअसल नए साल यानी 2022 में व्हाट्सऐप की तरफ से उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है जिनमें जल्द ही व्हाट्सऐप सपोर्ट करना बंद कर देगा. देखें पूरी लिस्ट..

WhatsApp Users Alert: आपके दिन की शुरूआत व्हाट्सऐप देखे बिना नहीं होती है तो सावधान हो जाए. भारत के लोकप्रिय इस ऐप ने नए साल यानी 2022 में उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है जिनमें अब यह ऐप नहीं चलेगा. दरअसल समय-समय पर व्हाट्सऐप उन स्मार्टफोन की सूची जारी करता है जिसके सिस्टम इसके फिचर्स को सपोर्ट नहीं करते हैं. ऐसे हालात में ऐप इन फोन में पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है. ऐसे में यूजर्स को कोई दूसरा विकल्प देखना पड़ता है. तो आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन वालों को दिक्कत हो सकती है.

ऑपरेटिंग सिस्टम करना पड़ेगा अपडेट: व्हाट्सऐप की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अगर आपका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओएस 4.1(Android OS 4.1) या इससे नीचे के वर्जन वाला है तो इसपर व्हाट्सऐप नहीं चलेगा. वहीं, अगर आपके आईफोन में Ios 9 या उससे पुराना कोई सोफ्टवेयर है तो भी यह ऐप आपके स्मार्टफोन में सपोर्ट नहीं करेगा.KaiOs2.5.0 से पुराना वर्जन भी व्हाट्सऐप को सपोर्ट नहीं करेगा. अगर आपके पास भी ये ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हैं तो तुरंत इसे बदल कर दूसरा फोन यूज करें. हालांकि अगर आपके फोन पर इसका अपडेट मौजूद है तो आप इसे अपडेट कर सकते हैं.

Also Read: जब CHINA का वायरस बना CORONA, What Really Happened In Wuhan बुक से सामने आएगा ड्रैगन और WHO का सच

किन स्मार्टफोन में सपोर्ट नहीं करेगा व्हाट्सऐप: कंपनी की तरफ से साल 2022 में इन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है जिनमें व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा.

  • एचटीसी डिजायर 500 (HTC Desire 500)

  • सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट (Samsung Galaxy Trend Lite)

  • सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 2 (Samsung Galaxy Trend 2)

  • सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी (Samsung Galaxy S3 Mini)

  • सोनी एक्सपीरिया एम

  • सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर2

  • हुआवे एसेंड जी740

  • लेनोवो ए 820(Lenovo A820)

  • हुआवे एसेंड डी2(Huawai Ascend D2)

  • हुआवे एसेंड मेट

  • सैमसंग गैलेक्सी कोर

  • सैमसंग गैलेक्सी कोर

  • सैमसंग गैलेक्सी एस 2

  • एलजी लूसिड 2

  • एलजी ऑप्टिमस एफ7

  • एलजी ऑप्टिमस एल 3-2

  • एलजी ऑप्टिमस एल 5

  • जियोफोन, जियोफोन 2

  • आईफोन एसई 16,32,64 जीबी

  • आईफोन 6 एस प्लस 16, 32, 64 औ 128 जीबी

  • इसके अलावा भी कई स्मार्टफोन हैं जिनमें व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें