Weekly Weather Forecast: पूरे भारत के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. नए साल की शुरुआत ठिठुरन भरी रहने के साथ ही अपने साथ पश्चिमी विक्षोभों की एक श्रृंखला लेकर आई है. पहला पश्चिमी विक्षोभ 2 जनवरी की रात जम्मू कश्मीर पहुंचेगा जिसका प्रभाव 3 जनवरी तक जारी रहने वाला है. इसकी वजह से गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं, उत्तर भारत को 3 जनवरी के बाद शीतलहर से मामूली राहत मिल सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान फिलहाल 04 डिग्री सेल्सियस के आप-पास रहने की संभावना है.
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ यानी Western Disturbance के असर से 4 दिसंबर तक पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और उत्तर मध्य. और उत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम कोहरा छाये रहने के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 4-5 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे है. ने उत्तर-पश्चिमी भारत में तीन जनवरी तक शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 6 से 8 जनवरी तक पहुंचने के आसार है. स्काईमेट वेदर की मानें तो इस दौरान उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार है दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर होगा. दिल्ली में हवाओं में बढ़ी नमी और रात के समय भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा. हवाओं में बढ़ी नमी से प्रदूषण के कण जम सकते हैं. 15 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
आईएमडी यानी मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 5 से 7 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई जगहों पर 6 और 7 जनवरी के दौरान हल्की बारिश के साथ बादल रहने की संभावना बनी हई है. एमपी और गुजरात के भी कई जगहों पर 6 और 7 जनवरी के दौरान मौसम करवट ले सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather Updates: ठंड से कब मिलेगी राहत, कब तक छाया रहेगा कोहरा, क्या बारिश के भी हैं आसार
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश और शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद बिहार शीतलहर और कोहरे की चपेट में होगा. वहीं, झारखंड में तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बाद फिर से ठंड के बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि उसके बाद सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ठंड बढ़ेगी. आपको बता दें कि साल के पहले दिन ही राजधानी रांची सहित कई जिलों में कुहासा नजर आया.