मुजफ्फपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर इस बार भी सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. गणतंत्र दिवस को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है.
समारोह में विशिष्ट अतिथियों को भी नहीं बुलाया जायेगा. यहां तक कि स्वतंत्रता सेनानियों को भी कोरोना के खतरे को लेकर समारोह मे बुलाने से मना कर दिया गया है. जिला प्रशासन को आयोजन में कम से कम भागीदारी कराने का निर्दश दिया गया है.
मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेद्र नाथ पांडेय ने इसके लिए आदेश जारी किया है. इसके अलावा इस अवसर पर निकलने वाली झांकियों की संख्या कम करने व परेड मे शामिल होने वाले जवानों को सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन करने का निर्दश जारी किया गया है.
सरकार के निर्दश के आलोक मे ही जिले मे गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जायेगा. पंडित नेहरू स्टेडियम मे आयोजित होने वाले समारोह में सामान्य वर्ष की अपेक्षा चौथाई से भी कम लोगों की भागीदारी रखी जायेगी.