Vaishno Devi Stampede: जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई. घटना में 20 लोग भी घायल हुए हैं. नए साल पर हुए हादसे के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई. हादसे में मारे गए 12 लोगों में 7 उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपए मदद देने की घोषणा की है. वैष्णो देवी भगदड़ पर सीएम योगी के अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, बसपा चीफ मायावती समेत तमाम नेताओं ने भी दुख जताया.
वैष्णो देवी हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को दस-दस लाख और घायलों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. भगदड़ के कारणों का पता नहीं चला है. अभी यात्रा कटरा में रोकी गई है.
-
नरेंद्र कश्यप- कानपुर
-
महेंद्र गौड़- कानपुर
-
मोनू शर्मा- कानपुर
-
विनीत कुमार- सहारनपुर
-
धर्मवीर सिंह- सहारनपुर (सालापुर)
-
श्वेता सिंह- गाजियाबाद
-
डॉ. अरुण प्रताप सिंह- गोरखपुर