13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता एयरपोर्ट इलाके के पेंट गोदाम में भीषण आग, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह 11 बजे कोलकाता हवाईअड्डे के पास कयखली इलाके में स्थित गोदाम से धुआं उठता देखा गया. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग को सूचना दी.

कोलकाता : नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित एक पेंट गोदाम में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई, जहां पेंट, थिनर और अन्य संबंधित सामान स्टोर किए गए थे. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. आगजनी की यह घटना कोलकाता हवाई अड्डे के पास कयखली इलाके की है. यह हादसा शनिवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ था.

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह 11 बजे कोलकाता हवाईअड्डे के पास कयखली इलाके में स्थित गोदाम से धुआं उठता देखा गया. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कुछ और गाड़ियां पर पहुंच सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अग्नि एवं आपदा सेवा मंत्री सुजीत बोस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

इससे पहले हरियाणा के भिवानी जिले में शनिवार को नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को बड़ा हादसा हो गया. भिवानी में पहाड़ दरकने से करीब आठ से 10 गाड़ियां मलबे में दब गईं. वहीं, इस मलबे में 10 से 20 लोगों के दबे होने की आशंका है, जबकि 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. टीवी चैनल आज तक के अनुसार, पहाड़ दरकने से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं.

Also Read: हरियाणा के भिवानी में पहाड़ दरकने से 10 वाहन दबे, मलबे में दबने से एक की मौत, राहत-बचाव कार्य शुरू

इसके अलावा, नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के मंदिर में मची भगदड़ के बाद अब तमिलनाडु से एक बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है. यहां के विरुधुनगर जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे करीब 4 लोगों की मौत हो गई. विरुधुनगर के जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें