16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर जारी: Omicron संक्रमितों का आंकड़ा 1430 के पार, 24 घंटे में कोरोना से 406 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो, देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकडे को पार कर गये, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई है.

भारत में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. इसके 161 नये मामले सामने आने के बाद ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह जानकारी दी.

ओमिक्रॉन स्वरूप के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं, या देश से चले गए हैं. कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आये हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो, देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकडे को पार कर गये, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई है. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,775 नये मामले सामने आये हैं जबकि 406 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो चुकी है.

यहां चर्चा कर दें कि देश में छह अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नये मामले सामने आए थे. वहीं, 30 नवंबर को इराज करा रहे रोगियों की संख्या एक लाख के पार चली गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मामले संक्रमण के मामलों का 0.30 प्रतिशत हैं, जबकि संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है. इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,420 की वृद्धि हुई है.

Also Read: Omicron News in India LIVE : महाराष्ट्र में 10 मंत्री समेत 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव
ये आंकड़े भी देखें

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गये थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें