Lucknow News: नए साल पर माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ मचने के कारण 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मृतकों में उत्तर प्रदेश के चार लोगों की पहचान की गई है, जबकि अन्य घायलों को बाणगंगा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ मचने से उत्तर प्रदेश के 4 लोगों की मौत हो गई. इनकी पहचान गाजियाबाद की स्वेता, सहारनपुर के धर्मवीर, सहारनपुर के विनीत और गोरखपुर के डॉ अरुण के रूप में की गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. माँ आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति!’
-
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद (UP)
-
धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर (UP)
-
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर (UP)
-
अरुण प्रताप सिंह पुत्र सतप्रकाश सिंह गोरखपुर (UP)
-
धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी जम्मू-कश्मीर
-
विनय कुमार (24) महेश चंद्र बदरपुर दिल्ली
-
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर दिल्ली
-
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर हरियाणा
-
चार लोगों की अभी पहचान होना बाकी है
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस भयावह हादसे के लिए सरकार की लापरवाही रही है. ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए.’ उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति मांगते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.