जनवरी का माह शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. आपकी राशि के अनुसार जनवरी महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी मेष राशि के अनुसार जनवरी 2022 का मासिक राशिफल
मेष राशि 2022 का जनवरी मासिक राशिफल
सभी लोग जानना हैं कि नए साल का पहला महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का पहला महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.
इसलिए संजीत कुमार मिश्रा आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है मेष राशि की भविष्यवाणी 2022 का अनुसार.
पारिवारिक जीवन:-
इस माह आपके माता-पिता धार्मिक यात्रा पर जा सकते है. घर पर पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत है और आप इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यदि दादा-दादी घर से दूर रहते है तो उनके घर जाने का भी प्लान बनेगा. रिश्तों में मजबूती तो आएगी ही साथ ही सभी आपसे प्रसन्न भी दिखाई देंगे.
व्यापार व नौकरी :-
आप व्यापारी है और कुछ दिनों से किसी पार्टी के साथ कोई डील पेंडिंग पड़ी है तो वह इस माह संपन्न हो जाएगी और आप लाभ में रहेंगे. साथ ही पुराने ग्राहकों का आप पर विश्वास मजबूत होगा और उनके जरिये आपके नए ग्राहक भी बनेंगे.
नौकरी में काम तो कम होगा लेकिन आप अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे. बॉस आपके काम से खुश तो होंगे लेकिन ऑफिस में आपको लेकर राजनीति संभव है. ऐसे में इस राजनीति से दूर रहे और किसी की बातो पर गौर ना करे अन्यथा बाद में आपके लिए ही समस्या होगी.
शिक्षा व करियर:-
कॉलेज के किसी प्रोजेक्ट पर कुछ समय से काम करने में लगे हुए थे तो इस माह निराशा हाथ लगेगी. वह प्रोजेक्ट विफल भी हो सकता है. ऐसे में धैर्य ना खोये और संयम से काम ले. स्कूल में पढ़ते है तो इस माह सावधान हो जाए क्योंकि आपके पिता आपकी पढ़ाई से खुश नही दिखाई देंगे.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का सोच सकते है. उनका परीक्षा से मोहभंग होगा और वे अपने पिता के काम में हाथ बंटाने का विचार करेंगे. हालांकि कोई भी निर्णय अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद ही ले.
प्रेम जीवन:-
माह प्रेम जीवन के लिए अति-उत्तम है. यदि आप सिंगल है तो निराश मत होइए क्योंकि किसी के द्वारा आपको एप्रोच किया जायेगा. हालाँकि आप उत्तेजित होने से बचे. यदि आप पहले से ही प्रेम संबंध में है तो इस माह दोनों के बीच आपसी समझ पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी और दोनों ही एक-दूसरे के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.
विवाहित महिलाएं अपने पति के लिए कुछ नया करेंगी जिस कारण दोनों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा. घर में किसी सदस्य को आपके प्रेम संबंधो के बारे मे पता चल सकता है हालाँकि भविष्य की दृष्टि से यह आपके लिए अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य जीवन:-
माह की शुरुआत अच्छी रहेगी और कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं होगी. हालांकि माह के अंत में बुखार हो सकता है या सर्दी लग सकती है. ऐसे में पूरी सावधानी बरतें और गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करें. जितना हो सके घर का बना भोजन ही खाए और बाहर का खाना खाने से परहेज रखें.
शुभ अंक:- 7
शुभ रंग:- महरून
उपाय:-
हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आए. इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी.
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847