नई दिल्ली : नया साल 2022 शुरू हो गया है और इस साल भारत के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर है. इस बीच, राजनीति के एक हलके में देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. चर्चाएं इस बात की शुरू हो गई हैं कि रामनाथ कोविंद के बाद अब देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? इस साल के जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होना है.
बता दें कि देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जुलाई 2022 तक इस पद पर रहेंगे. संविधान के अनुच्छेद 56(1) के तहत राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल का है. इसके बाद, राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे. राष्ट्रपति के लिए चुनाव सीधे तौर पर न होकर इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के अलावा 28 राज्यों और दिल्ली, पुडुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभाओं के सदस्य वोटिंग करते हैं.
भारत में 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति का चुनाव सम्पन्न हुआ था और 20 जुलाई 2017 को मतों की गणना करके परिणाम घोषित किए गए. रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति बने. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई 2017 को समाप्त हो गया था और स्वास्थ्य सम्बन्धी चिन्ताओं और बुढ़ापे के कारण उन्होंने दोबारा प्रत्याशी होने से इनकार कर दिया था.
इसके साथ ही, भारत में इस साल कुल सात राज्यों के चुनाव होने हैं. जहां फरवरी और मार्च के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव होने हैं, तो वहीं साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं.
Also Read: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, आज हमारी बेटियां हमारे समाज और देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहीं
मौजूदा समय में यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार है, जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ पंजाब है. विपक्षी दलों के पास इस चुनाव में पाने के लिए काफी कुछ है. इस लिहाज से सभी राज्यों में चुनाव क्षेत्रीय दलों के पास राष्ट्रीय दलों के खिलाफ पकड़ बनाने का मौका हैं.