24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 January History Update: 1 जनवरी के दिन देश-दुनिया में घट चुकी महत्त्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानें

1 January History Update: बीते वक्त से अच्छा और बड़ा शिक्षक कोई दूसरा नहीं हो सकता. इतिहास न सिर्फ घटनाओं को अपने आप में समेटे रहता है बल्कि इन घटनाओं से सीखने की सीख भी देता है. जानें 1 जनवरी के दिन देश-दुनिया में अबतक कौन-कौन सी बड़ी घटनाएं हुईं.

1 January History Update: कहते हैं इतिहास बहुत बड‍़ा शिक्षक होता है. हम और आप चाहें तो इतिहास की घटनाओं को पढ़ कर समझ कर अपने वर्तमान जीवन के लिए एक बहुत बड़ी सीख ले सकते हैं. इतिहास न सिर्फ अपने में घटनाओं को समेटे होता है बल्कि ये घटनाएं बहुत कुछ सीखने और समझने के लिए भी विवश करती हैं. इसलिए जानें 1 जनवरी को देश-दुनिया में अबतक कौन सी प्रमुख घटनाएं घट चुकी हैं.

1 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1515 – यहूदियों को ऑस्ट्रिया के लाइबाख क्षेत्र से निष्कासित किया गया.

1651 – चार्ल्स द्वितीय स्टुआर्ट स्कॉटलैंड के राजा बने.

1600 – स्कॉटलैंड में 25 मार्च के बजाय 1 जनवरी से नये साल की शुरुआत.

1664 – छत्रपति शिवाजी ने सूरत अभियान शुरू किया.

1785 – ‘डेली यूनिवर्सल रजिस्टर’ (टाइम्स ऑफ लंदन) का पहला अंक प्रकाशित हुआ.

1808 – अफ्रीकी देश सिएरा लियाेन ब्रिटिश उपनिवेश बना.

1862 – ‘भारतीय दंड संहिता’ लागू किया गया.

1877 – इंग्लैण्ड की महारानी विक्टोरिया भारत की साम्राज्ञी बनी.

1880 – देश में मनी आर्डर प्रणाली की शुरुआत हुई.

1906 – ब्रिटिश सरकार ने भारतीय मानक को स्वीकार किया.

1915 – महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका में उनके कार्यों के लिये वायसराॅय ने ‘केसर-ए-हिंद’ से सम्मानित किया.

1928 – अमेरिका में पहला एयर कंडीशंड कार्यालय सेन एंतोनियो में खुला.

1949 – कश्मीर में युद्धविराम की घोषणा हुई.

1950 – अजाइगढ़ का राज्य भारत संघ में मिलता है.

1955 – भूटान ने पहला डाक टिकट जारी किया गया.

1971 – टेलीविजन पर सिगरेट विज्ञापनों का प्रसारण प्रतिबंधित किया गया.

1978 – बम्बई (अब मुंबई) में एयर इंडिया के जंबो जेट बोइंग-747 विमान हादसे में 213 लोगों की मौत हुई.

1985 – लीबिया सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य घोषित.

1992 – भारत और पाकिस्तान ने पहली बार अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूचियों की अदला-बदली की.

. डॉक्टर बुतरोस घाली ने संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव का कार्यभार ग्रहण किया.

1993 – चेकोस्लोवाकिया का दो स्वतंत्र गणराज्यों- चेक एवं स्लोवाक के रूप में विभाजन.

1994 – ‘उत्तरी अफ़्रीका मुक्त व्यापार समझौता’ (नाफ्टा) व्यापारिक बना.

1995 – विश्व व्यापार संगठन अस्तित्व में आया.

1996 – सिंगापुर एशिया में जापान के बाद दूसरा विकसित देश बना.

1997 – भारत-बांग्लादेश के मध्य जल बंटवारे की संधि प्रभावी.

1999 – यूरोप के 11 देशों की साझी मुद्रा यूरो का प्रचलन प्रारम्भ.

2000 – न्यूजीलैंड से 860 कि.मी. पूर्व दिशा में स्थित मोरिओरी चैटहैम द्वीप पर सहस्त्राब्दी की प्रथम किरण पड़ी.

2001 – अंतर्राष्ट्रीय युद्ध अपराध कोर्ट के गठन के लिए रोम संधि पर संयुक्त राज्य अमेरिका व इस्रायल के हस्ताक्षर.

. कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर पर कोलकाता हुआ.

2002 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत पाकिस्तान को मोहलत दे, ब्रिटेन ने पाक की कार्रवाई को अपर्याप्त माना.

2004 – चेक राष्ट्रपति वाक्लाव हावेल को ‘गांधी शांति पुरस्कार’ प्रदान किये गये.

. सार्क देशों ने दक्षिण एशिया को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने वाली साफ्टा संधि और सार्क आतंकवाद विरोधी संधि को मंजूरी दी.

2005 – इंडोनेशिया और भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पुन: भूकम्प के झटके.

2006 – दक्षेस देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता ‘साफ़्टा’ लागू.

2007 – विजय नांबियार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के चीफ़ आफ़ स्टॉफ़ नियुक्त.

2008 – भारत ने सार्क में बांग्लादेश सहित एल डी देशों के निर्यात पर 1 जनवरी, 2008 से शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करना प्रारंभ किया.

. उत्तर प्रदेश में मूल्य वर्द्धित कर ‘वैट’ लागू किया गया.

. भूटान के इतिहास में पहली बार चुनाव में जीते नेशनल काउंसिल के 15 प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की गई.

2009 – केन्द्र सरकार ने सैन्य कर्मियों के लिए वेतन आयोग के गठन के साथ ही 12000 लेफ्टिनेंट कर्नल और नौसेना व वायुसेना में उनके समकक्षों को ऊंचे वेतनमान देने का फ़ैसला किया.

. उत्तर प्रदेश कैडर के 1972 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी राजीव माथुर ने आइ.बी. के निदेशक पद का कार्यभार सम्भाला.

. थाइलैंड की राजधानी बैंकाक के एक नाइट क्लब में आग लगने से 61 लोगों की मौत हुई.

2013 -उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में ‘महात्मा गांधी जनकल्याण समिति’ के सचिव अशोक कुमार शुक्ला ने गांधी भवन में एक प्रार्थना कक्ष स्थापित कराया तथा सर्वोदय आश्रम टडियांवा के सहयोग से सर्वधर्म प्रार्थना का नियमित आरंभ कराया.

2013 – अंगोला के लुआंडा में भगदड़ में 10 लोगों की मौत और 120 घायल हुए.

2017- एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव का पद संभाला.

2020 – भारत में नए साल के दिन (1 जनवरी, 2020) को कुल 67,385 बच्चों ने जन्म लिया, जो कि विश्व के किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है.

. आईओए ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बहिष्कार का आह्वान वापस ले लिया.

. रेलवे सुरक्षा बल का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा कर दिया गया.

. वित्त मंत्री ने 102 ट्रिलियन नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन योजना की शुरुआत की.

. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु और अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटाई.

. 2021- भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें