पटना में गुरुवार को दिन में बादल छंटने के कारण मौसम साफ होने से न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयी. हवा तेज चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया. दिन में धूप निकला, लेकिन हवा चलने के कारण कनकनी अधिक रहने से धूप का असर कम रहा. नतीजा लोगों पर ठंड का असर दिखा.
गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो बुधवार के 16.2 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान में कमी होने से ठंड का प्रकोप बढ़ा. वहीं अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो बुधवार के अधिकतम तापमान 20. 2 डिग्री सिल्सियस से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
बुधवार को बारिश के साथ ओला गिरने से गुरुवार को ठंड का प्रकोप अधिक रहा. खासकर हवा ने कनकनी और बढ़ा दी. बिहार मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आकश साफ रहेगा. सुबह में कोहरा छाया रहेगा.
प्रदेश में अगले 24 घंटे तक उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में मौसम एकदम शुष्क रहेगा. इससे रात के तापमान में कमी आ सकती है. दरअसल, बिहार में पछुया ने दस्तक दे दी है. नयी साल पर बिहार में कड़ाके की ठंड शुरू होने का अनुमान है. आइएमडी के बुलेटिन के मुताबिक पछिया की वजह से पूरे बिहार में रात के पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ बिहार से आगे बढ़ चुका है. एक विशेष चक्रवाती सिस्टम पूर्वी यूपी से सटे इलाके को प्रभावित करेगा. इससे उस इलाके में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री और अधिकतम तापमान 22-44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. गुरुवार को भी प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गयी है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है.