26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: आज ताजमहल का नहीं हो सकेगा दीदार, टूरिस्ट हो रहे निराश, अब नए साल पर उमड़ेगी भीड़

शुक्रवार सुबह से पर्यटकों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होने लगी. यह सभी पर्यटक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आते हैं और 31 दिसंबर की रात को आगरा में रुक कर नए साल का जश्न भी मनाते हैं.

Agra News: जिले में स्थित ताजमहल का दीदार करने के लिए दिसंबर के अंतिम हफ्ते में लाखों देसी विदेशी पर्यटक आगरा में आते हैं. लेकिन इस बार 31 दिसंबर को पर्यटक ताज का दीदार नहीं कर पाएंगे. क्योंकि इस दिन शुक्रवार पड़ रहा है और शुक्रवार के दिन साप्ताहिक बंदी होने के कारण ताजमहल बंद रहता है. जिससे आगरा आने वाले तमाम पर्यटकों को हताशा हाथ लगेगी. वहीं दूसरी तरफ आगरा के अन्य स्मारकों का पर्यटक शुक्रवार को दीदार कर सकेंगे.

2021 की समाप्ति की शुरुआत हो गई है, बस 1 दिन ही बाकी बचा है. ऐसे में लोग नए साल के स्वागत के लिए अपने परिवार के साथ आगरा का रुख कर रहे हैं. वैसे तो हफ्ते भर से पर्यटकों का आगरा में आगमन शुरू हो गया है, लेकिन शुक्रवार सुबह से पर्यटकों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होने लगी. यह सभी पर्यटक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आते हैं और 31 दिसंबर की रात को आगरा में रुक कर नए साल का जश्न भी मनाते हैं.

दूसरी तरफ इस बार पर्यटकों को ताजमहल का दीदार नहीं हो पाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि 31 दिसंबर को शुक्रवार है ऐसे में साप्ताहिक बंदी होने के चलते शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है. जिसकी वजह से पर्यटक ताजमहल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे और उसके दीदार से वंचित रह जाएंगे.

वहीं जो पर्यटक 31 दिसंबर को ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे वह 1 जनवरी को ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. क्योंकि शनिवार से फिर ताजमहल अपने पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. हालांकि शुक्रवार को आगरा के ताजमहल को छोड़कर अन्य स्मारक जिसमें आगरा किला, एत्माद्दौला, फतेहपुर सीकरी, अकबर टॉन्ब और सिकंदरा जैसे स्मारक खुले रहेंगे.

जिला प्रशासन की मानें तो शुक्रवार को ताजमहल बंद होने की वजह से शनिवार को ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने का अंदाजा है. 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत होने और वीकेंड रहने की वजह से काफी संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंच सकते हैं. ऐसे में भारतीय पुरातत्व विभाग ने भी खासा इंतजाम कर लिए हैं.

Also Read: Agra News: जब चांद की रोशनी में चमकते हैं ताजमहल में लगे 16 तरह के पत्थर तो लोग कहते हैं- ‘वाह ताज’…

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें