पटना. खाद की कमी से जूझ रहे किसानों ने राज्य में कई जगहों पर हंगामा किया. अररिया के नरपतगंज, सासाराम, सीवान पूर्वी चंपारण के बंजरिया, रोहतास के चेनारी और पीरो में किसान खाद की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. नरपतगंज में एनएच जाम कर रहे आक्रोशित किसानों को हटाने गयी पुलिस को कड़ा विरोध झेलना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटने के लिए हल्का बल प्रयोग किया तो किसान उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव कर दिया.
इस घटना में नरपतगंज थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय, दारोगा विपिन पांडेय के अलावा कई पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी भी चोटिल हो गये. पथराव के बाद पुलिस थाने में लौट गयी. पीछे-पीछे प्रदर्शनकारी भी थाने में घुसने गये. उन्हें रोकने व आत्मरक्षा के लिए पुलिस को तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. आंसू गैस के गोले छोड़ने की बात भी कही जा रही है. हालांकि फायरिंग की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे हैं.
गुरुवार को खाद लेने मुख्यालय आये किसानों ने बिहिया रोड स्थित एक खाद विक्रेता की मनमानी के खिलाफ हंगामा किया. हंगामे के कारण यहां काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा. खाद विक्रेता ने स्टॉक नहीं होने की बात कहते हुए खाद देने से साफ इंकार कर दिया था.
Also Read: बिहार का पहला ओमिक्रोन संक्रमित पटना में मिला, राज्य में 132 पाये गये नये केस, पटना में मिले 60 पॉजिटिव
खाद की कालाबाजारी के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में किसानों ने हुसैनगंज किसान भवन पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया.