Varanasi News: बजरंग दल ने न्यू ईयर के जश्न को अनैतिक बताते हुए इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है. काशी को धार्मिक नगरी बताते हुए 31 दिसंबर से एक जनवरी के नए साल के जश्न को धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ बताया है. बजरंग दल ने शहर में आयोजित जश्न के विरोध का फैसला लिया है. शहर के विभिन्न होटल, लॉन और मॉल की दीवारों पर बजरंग दल ने पोस्टर भी चिपकाया है.
बजरंग दल ने शहर के होटल और मॉल की दीवारों पर चिपके पोस्टर के जरिए नए साल को अनैतिक और धर्म विरोधी बताया है. साथ ही कहा है कि वो लोग शहर में जश्न और आयोजनों का कड़ा विरोध करेंगे. उनके मुताबिक यह हमारे धार्मिक सिद्धांतों के विपरीत है. बजरंग दल काशी के संयोजक निखिल त्रिपाठी रूद्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि नए साल का जश्न बेमतलब का आयोजन है. इसकी कोई नैतिकता नहीं है और ना ही आध्यात्मिकता से इसका कोई लेना-देना है.
ऐसे आयोजन देश के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाते हैं. ऐसे आयोजनों में क्लब के लोग हिंदू महिलाओं को निशाना बनाकर बार और क्लब में फ्री एंट्री देते हैं.
बजरंग दल, वाराणसी
बजरंग दल ने कहा है कि ड्रग माफिया नए साल जश्न के बहाने हालात का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि हम नए साल के जश्न की कड़ी निंदा कर रहे हैं. हम पुलिस प्रशासन की अनुमति लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बार-पब, होटल और क्लब में शराब की बिक्री पर बैन लगाने की मांग करेंगे. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. कुछ भी गड़बड़ होता है तो हमें उसकी जानकारी दी जाए. पुलिस कार्रवाई करेगी.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: Varanasi News: वाराणसी में नए साल के जश्न पर नाइट कर्फ्यू तोड़ना पड़ेगा भारी, पुलिस की तगड़ी तैयारी