16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नये साल में पर्यटकों को मिलेगी ये छह ऑनलाइन सुविधाएं, जानें विभाग की पूरी प्लानिंग

बिहार में पर्यटक आने से पूर्व होटल, गाड़ी, गाइड, टूर पैकेज, रेस्टोरेट की सुविधा व रोपेवे की बुकिंग सहित अन्य सुविधाएं बुक करा पायेगे. इसको लेकर विभाग की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है,

Bihar News: राज्य सरकार देश-विदेश से आने वाले पर्यटको के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ा रही है. अगले माह से पर्यटन विभाग पर्यटको के लिए ऑनलाइन सुविधाएं शुरू करने जा रहा है. इसके बाद पर्यटक ऑनलाइन सभी सुविधाओं का आनंद ले सकेगे.

पर्यटक आने से पूर्व होटल, गाड़ी, गाइड, टूर पैकेज, रेस्टोरेट की सुविधा व रोपेवे की बुकिंग सहित अन्य सुविधाएं बुक करा पायेगे. इसको लेकर विभाग की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों की जानकारी विभाग के पास भी रहे. इस संबंध में विभागीय स्तर पर समीक्षा बैठक की गयी है.

वेबसाइट पर रहेगी सभी जानकारियां

पर्यटन विभाग की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है. काम पूरा होने के बाद सभी पर्यटकों को ऑनलाइन पर्यटन क्षेत्र की तस्वीर व शार्ट वीडियो देखने का मौका मिल सकेगा. नयी वेबसाइट में हर माह तस्वीरों को बदला जायेगा और इसके लिए अलग से आइटी सेल काम करेगा. जो पर्यटन क्षेत्रों के प्रचार-प्रसार के लिए काम करेगा.

पर्यटन विभाग मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ राज्य में हर साल बढ़ रही है. इस कारण से अगले साल से विभाग छह से अधिक सुविधाएं ऑनलाइन शुरू करेगा. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

हर साल बढ़ी पर्यटकों की संख्या

  • वेबसाइट पर होगा गाइड का नंबर और नाम. बुकिंग के दौरान गाइड से बातचीत भी कर पायेंगे पर्यटक.

  • गाइड की होगी समय-समय पर ट्रेनिंग, नये पर्यटन क्षेत्रों को मिलेगी जानकारी.

  • हेलीकॉप्टर से वाल्मीकिनगर तक जाने की होगी व्यवस्था, भेजा गया प्रस्ताव.

  • पटना से अन्य पर्यटक स्थलों के लिए चलेगी विभाग की गाड़ियां.

  • गाड़ियों की बुकिंग करना होगा आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें