18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron Coronavirus update: झारखंड में कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में 344 मामले, जानें अन्य राज्यों का हाल

झारखंड जैसे राज्य में भी कोरोना संक्रमण अब चिंता बढ़ा रहा है, यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 344 मामले सामने आये हैं. सबसे अधिक केस राजधानी रांची से आया है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. आज महाराष्ट्र में कुल संक्रमण 3,900 सामने आया है जिनमें से ओमिक्राॅन संक्रमण का मामला 85 है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है.

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 923 मामले सामने आये हैं. बंगाल में कोरोना का संक्रमण 1,089 हो गया जबकि 12 लोगों की मौत हुए है. अभी बंगाल उन राज्यों में शामिल है, जहां संक्रमण के मामले चिंता का कारण बने हुए हैं.

झारखंड में 344 केस

झारखंड जैसे राज्य में भी कोरोना संक्रमण अब चिंता बढ़ा रहा है, यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 344 मामले सामने आये हैं. सबसे अधिक केस राजधानी रांची से आया है जहां संक्रमितों की संख्या 118 है, जबकि कोडरमा में 53 और पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 22 हजारीबाग में 21 और बोकारो में 17 मामले सामने आये हैं.

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने वैक्सीन नहीं लेने वालों के सार्वजनिक स्थल पर प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का ऐलान किया है.

दिल्ली में कोचिंग संस्थान बंद

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ लागू किया था, जिसके तहत सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई थी. साथ ही स्पा, जिम भी बंद रहेंगे. शादी एवं अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी.

हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड​​​​-19 मामलों की संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई , बुधवार को राज्य में कुल 217 मामले सामने आये जिनमें से 151 मामले गुड़गांव से हैं. हालांकि, राज्य में इस बीमारी के कारण मौत होने की कोई ताजा खबर नहीं है.

Also Read: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 : नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेसी नेताओं ने की टिकट वितरण पर चर्चा, CEC करेगी फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें