21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में अगले सप्ताह तक सर्दी का सितम, बारिश से राहत नहीं, मैदानी इलाकों में निकलेगी धूप

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले कुछ दिनों तक भीषण ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. बारिश से ठंड में और इजाफा होगा.

UP Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर दूसरे जिलों में बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दिया है. बुधवार को सूरज के दर्शन नहीं हुए. ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले कुछ दिनों तक भीषण ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. बारिश से ठंड में और इजाफा होगा. आपके नए साल के जश्न पर कोरोना गाइडलाइंस के साथ कड़ाके की ठंड ब्रेक लगाने वाला है.

मौसम विभाग ने मुताबिक अगले सप्ताह तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. मंगलवार से समूचे उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा बारिश वाराणसी में रिकॉर्ड की गई है. वहीं, बांदा में न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को भी लखनऊ में बारिश हुई. लखनऊ के अलावा दूसरे जिलों में भी बारिश हुई. बारिश और सर्द हवाओं ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में सूरज निकलेगा. इससे दिन का मौसम गर्म रहने का अनुमान है.

बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ी है. लोग दिन में भी घरों में दुबके हैं. लखनऊ के अलावा कानपुर, हरदोई, उन्नाव, कौशांबी, प्रयागराज, झांसी में भी बारिश ने सर्दी का सितम कई गुना बढ़ाया है. मौसम विभाग का कहना है कि नए साल के जश्न पर भीषण सर्दी का असर दिखेगा. आने वाले सप्ताह में ठंड के कम होने का अंदेशा नहीं है. कोहरे और धुंध के कारण भी भीषण ठंड में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान औरेया, कन्नौज, कानपुर नगर और देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती , बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कौशांबी, देवारिया, मऊ में बारिश होने का अनुमान है. बारिश के बीच ओलावृष्टि की वजह से गलन वाली ठंड रहेगी.

Also Read: UP News: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें