24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीन की चार डोज लगवाने वाली दुबई की महिला भी पाई गई पॉजिटिव, कितना कारगर होगा बूस्टर शॉट?

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को रैपिड टेस्ट के दौरान दुबई की 44 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई.

इंदौर : भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का तेजी से हो रहे प्रसार के बाद लोगों को कोरोना रोधी टीके का बूस्टर शॉट लगाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार दुबई की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. पूछताछ में पता चला कि दुबई की रहने वाली करीब 44 साल की इस महिला ने अलग-अलग कंपनियों के टीकों की चार खुराक पहले ही ले रखी है. इसके बावजूद वह कोरोना से संक्रमित पाई गई.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को रैपिड टेस्ट के दौरान दुबई की 44 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई. इसके बाद उस महिला को एअर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया. इसके बाद दुबई निवासी इस महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. खास बात यह है कि यह महिला दो अलग-अलग कोरोना रोधी टीकों की कुल चार डोज पहले ही ले चुकी है.

रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट में पाई गई पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका कौरव ने मीडिया को बताया कि इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाता है. इस प्रक्रिया के मुताबिक आज (बुधवार) को 89 यात्रियों का टेस्ट किया गया और इनमें शामिल 44 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली. उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला दुबई की रहनेवाली है और नजदीकी कस्बे महू में अपने देवर की शादी में शामिल होने 12 दिन पहले भारत आई थी.

सिनोफार्म और फाइजर की लगवाई थी चार डोज

कौरव ने कहा कि इस महिला ने जनवरी से अगस्त के बीच सिनोफार्म और फाइजर के कोरोना रोधी टीकों की दो-दो डोज सिलसिलेवार तौर पर ली थीं. उन्होंने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट में संक्रमित मिली महिला को फिलहाल महामारी के लक्षण नहीं हैं, लेकिन उसने हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताया कि उसे चार दिन पहले सर्दी-खांसी की समस्या थी.

Also Read: कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज की डिमांड के बीच डॉ वीके पॉल ने कहा,जरूरत और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर मिलेगी मंजूरी
एमपी में अब तक चार संक्रमितों को विमान से उतारा गया

कौरव ने कहा कि संक्रमित महिला को इंदौर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, 26 वर्षीय एक पुरुष को 15 सितंबर को, 68 वर्षीय महिला को 13 अक्टूबर को और 72 वर्षीय एक महिला को 27 अक्टूबर को एअर इंडिया की हर बुधवार चलने वाली इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था, क्योंकि ये यात्री स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें