7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज पहुंचे उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर दिए ये जरूरी निर्देश

Bihar News: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज दो दिवसीय दौरे पर गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान सैयद शाहनवाज हुसैन ने सिधवलिया में इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण कार्य का जायजा लिया.

Bihar News: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज दो दिवसीय दौरे पर गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान सैयद शाहनवाज हुसैन ने सिधवलिया में इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मंत्री के साथ खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम भी मौजूद रहे. उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा मानकों के साथ तेजी से इथेनॉल फैक्ट्री का काम करने के निर्देश दिये गये.

उद्योग मंत्री बुधवार को गोपालगंज के कलेक्ट्रेट में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जिसमें डीएम के अलावा उद्योग विभाग और विभिन्न बैंकों के प्रबंधक शामिल होंगे. वहीं, उद्योग मंत्री के गोपालगंज पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर से स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद दिखें.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की चर्चा करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में 16 हजार नौजवानों को लोन दिया है. एक नौजवान 10 से 15 लोगों को रोजगार देगा. प्रत्येक जिले में चार से पांच सौ युवाओं को उद्यमी योजना का लाभ दिया गया है. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति योजना में अबतक 16 अरब राशि दिया गया है.

योजना का लाभ पहले तीन फेज में मिलता था. अब दो फेज में कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों में इस योजना से बहुत खुशहाली है. उद्योग मंत्री ने कहा कि जब 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इथेनॉल प्लांट पर जोर दिया था और उन्होंने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी. आज मुख्यमंत्री का ख्वाब पूरा हो रहा है और वह जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है कि ज्यादा से ज्यादा इथेनॉल प्लांट लगे.

उद्योग मंत्री ने विपक्ष का बिना नाम लिये कहा कि लोग कहते हैं कि बिहार में उद्योग कब लगेगा तो हम उनको दिखाना चाहते हैं कि बिहार में उद्योग लग रहा है. इथेनॉल का प्लांट सरकार लगा रही है. खास तौर पर इसे विजिट करने आया हूं. ऐसे इथेनॉल का प्लांट पूरे बिहार में 17 से ज्यादा जगहों पर लगेंगे. पूर्णिया समेत अन्य जिलों में बनकर तैयार है. यह बिहार की तकदीर और तस्वीर बदलेगा.

बिहार सरकार में उद्योग मंत्री ने कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में रोड, बिजली, कृषि सड़क पानी और जल-जीवन हरियाली में बहुत काम हुआ है. अब उद्योग और रोजगार में काम होना है. उन्होंने कहा कि इस मिशन में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई है. हमलोग पूरे ताकत से काम कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Weather News : पटना में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें बिहार के अन्य जिलों का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें