Coronavirus Update News: झारखंड में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार को पूरे राज्य में 155 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे अधिक रांची जिले में मिले हैं. रांची में 53 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, कोडरमा में 23 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों में कोडरमा एसपी के दो बाॅडीगार्ड, तीन हाउस गार्ड और डीडीसी का हाउस गार्ड भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
मंगलवार को राज्य में एक दिन में 155 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके सबसे अधिक रांची में 53 मरीज, कोडरमा में 23, धनबाद में 20, पूर्वी सिंहभूम में 14, हजारीबाग में 12, बोकारो में 8, दुमका में 5, चतरा और देवघर में 4-4, गिरिडीह और पश्चिमी सिंहभूम में 3-3, पलामू में दो और गुमला, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां और खूंटी में एक-एक नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोडरमा जिले में मंगलवार को एक बार फिर दहाई अंकों में कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 24 घंटे के अंदर हुई जांच में 23 नये लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ट्रूनेट से हुई जांच में 13 और रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोडरमा में कोरोना के सक्रिय केस 201 हो गये हैं. नये संक्रमितों में एसपी के दो अंगरक्षक, तीन हाउस गार्ड, डीडीसी का हाउस गार्ड समेत अन्य हैं.
Also Read: Jharkhand Weather News: रांची समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश, बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में होगी बरसात
पलामू में लगभग तीन माह के बाद फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बताया गया कि जांच के बाद जो दो संक्रमित मिले हैं, वह हुसैनाबाद इलाके के हैं. दोनों पति-पत्नी ओड़िशा में रहकर काम करते थे और गांव आये थे. इसी दौरान आरटीपीसीआर जांच में उनकी पहचान हुई. इधर, टंडवा में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी समेत तीन लोग शामिल हैं.
Posted By: Samir Ranjan.