प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 18वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ( Haryana Steelers ) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 39-37 से हराया. इसके साथ ही हरियाणा ने अपना खाता भी खोल लिया. जबकि तेलुगु टाइटंस की यह लगातार तीसरी हार है.
हरियाणा की जीत में ऑलराउंडर मीतू की बड़ी भूमिका रही. मीतू ने सुपर 10 रेडर के साथ कुल 12 अंक बनाये. जबकि रोहित गुलिया ने 8, डिफेंडर मोहित और सुरेंद्र नड्डा ने 3-3 अंक बनाये.
Also Read: Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को 38-26 से हराया, प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग
जबकि डिफेंडर रवि कुमार ने 4 अंक. कप्तान विकास खंडोला ने 1, ऑलराउंडर जयदीप ने एक अंक अपनी टीम के लिए बनाये. दूसरी ओर तेलुगु की ओर से बाहुबली के नाम से मशहूर सिद्धार्थ देसाई ने 9, राकेश गौड़ा ने 7, सब्सटीट्यूट खिलाड़ी अंकित बेनीवाल ने 9, आदर्श ने 3, सी अरुण ने 2 और आकाश चौधरी ने 1 अंक बनाये.
पहले हाफ में ही हरियाणा ने 4 अंकों की बना ली थी बढ़त
पहले हाफ से ही हरियाणा की टीम ने तेलुगु टाइटंस की टीम पर दबाव बना लिया था. पहले हाफ में हरियाणा का स्कोर 23 और तेलुगु टाइटंस के 19 प्वाइंट थे. जिसमें हरियाणा ने एक बार तेलुगु को ऑल आउट कर दो प्वाइंट भी लिया था. जबकि दूसरे हाफ में तेलुगु ने शानदार वापसी की, लेकिन तबतक मुकाबला हाथ से निकल चुका था. दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस का स्कोर 18 और हरियाणा का स्कोर 16 था. दूसरे हाफ में भी हरियाणा ने तेलुगु टाइटंस की टीम को एक बार ऑल आउट किया.
तेलुगु टाइटंस को अब भी पहली जीत का इंतजार
मौजूदा सत्र तेलुगु की टीम के लिए अबतक ठीक नहीं रहा है. उनके अबतक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस समय तेलुगु की टीम प्वाइंट टेबल में दो हार और एक टाई की मदद से 5 अंक लेकर 11वें नंबर पर है. जबकि हरियाणा की टीम तीन मैच में एक जीत और दो हार के बाद 7 अंक लेकर 8वें नंबर पर पहुंच गयी है.