Varanasi News: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया. बीजेपी के चाणक्य अमित शाह रात को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे और चुनाव के मद्देनजर गोकुलधाम में तैयारियों का जायजा लेंगे. वे काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों से रिपोर्ट भी लेंगे.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि काशी क्षेत्र के सभी विधायकों से पांच साल में अपने विधानसभा में कराये गए विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड मांगा गया है. गृह मंत्री सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड देखेंगे.
बता दें, गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पूर्वांचल दौरे में भदोही के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा को सम्बोधित करने वाले थे, लेकिन बारिश की वजह से जनसभा कैंसिल हो गयी.
अमित शाह ने अपने वाराणसी दौरे की शुरुआत संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन कर की. इसके बाद वे गोकुलधाम, हरहुआ जायेंगे. गोकुल धाम में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. यहां गृह मंत्री पार्टी पदाधिकारियों के साथ यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे. इसके बाद वे काशी विश्वनाथ धाम भी जा सकते हैं.
गृह मंत्री रात्रि विश्राम नगवा स्थित अमेठी कोठी में करें. बुधवार सुबह सर्किट हाउस से बाबतपुर एयरपोर्ट जायेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी