20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में स्कूल, सिनेमा हॉल और जिम बंद, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी

येलो अलर्ट जारी करने के बाद दिल्ली में स्कूल, सिनेमा हॉल, स्पा, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्‌स कॉम्प्लेक्स और जिम बंद कर दिये गये हैं. मॉल में दुकानों को आड -इवेन के आधार पर खोला जायेगा.

दिल्ली में कोरोना वायरस की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज पाबंदियों को बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पाबंदियों के बारे में जानकारी दी.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अभी कोरोना वायरस को जो संक्रमण है, वो काफी माइल्ड है, इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में लेवल वन (येलो अलर्ट) की पाबंदियां लगायी जा रही हैं.

येलो अलर्ट के तहत दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. दिल्ली मेट्रो, रेस्टोरेंट और बार 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ काम करेंगे. येलो अलर्ट जारी करने के बाद दिल्ली में स्कूल, सिनेमा हॉल, स्पा, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्‌स कॉम्प्लेक्स और जिम बंद कर दिये गये हैं. मॉल में दुकानों को आड -इवेन के आधार पर खोला जायेगा.

दिल्ली में मेट्रो, बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा और किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी. कोविड ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट प्रभावी होने के साथ ही अन्य पाबंदियां भी होंगी लागू.

दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 165 मामले हैं, जिनमें से 23 स्वस्थ हो गये हैं. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. इस वैरिएंट के मरीज घर पर ही स्वस्थ हो जा रहे हैं. उन्हें अस्पताल में भरती होने की जरूरत भी नहीं है. पिछले एक माह में दिल्ली में ना तो ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है और ना ही किसी को आईसीयू में भरती कराने की जरूरत महसूस हुई है.

Also Read: ओमिक्रॉन के नाम पर चुनाव टालने की साजिश रच रही नरेंद्र मोदी सरकार, बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बरती जाये. सभी को घर से बाहर निकलने के बाद मास्क का प्रयोग करना चाहिए और जहां तक संभव हो भीड़ भाड़ से बचना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें दुकानों को बंद करना होगा, इससे काफी परेशानी हो जाती है, लोगों की रोजीरोटी पर असर पड़ता है. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप खुद अपनी सुरक्षा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें