14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Forecast : यूपी में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, और बढ़ेगी सर्दी, जानें कब खुलेगा मौसम

उत्तर भारत के यूपी समेत विभिन्न राज्यों में अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी, हालांकि दो दिन बाद धूप निकलने का अनुमान है.

Prayagraj News: पहाड़ी इलाकों में लगतार हो रही बर्फबारी और बारिश का असर यूपी समेत अन्य राज्यों में भी दिखने लगा है. साथ ही एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. इसे पश्चिमी विक्षोभ का असर बताया जा रहा है. ठंड का असर पहाड़ी इलाकों के साथ ही उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में देखने को मिल रहा है. यूपी, उत्तराखंड, हिमांचल, राजस्थान, एमपी, बिहार समेत विभिन्न प्रदेशों में पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.

यूपी के कई इलाकों में हल्की बरीश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र राय ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि अभी 2 दिन तक ठंड में इजाफा देखने को नहीं मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह ठंड बढ़ी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार,और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि यूपी की राजधानी लखनऊ में इस बीच हल्की बारिश दर्ज की गई है.

लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी

बता दें कि राजधानी में पूरी तरह से बारिश दर्ज नहीं की गई है, लखनऊ के ही कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. आज प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में हर दिन सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है. प्रदेश में सुबह के समय कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है.

Also Read: UP Weather Update: लखनऊ में मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन
अगले दो दिन और बढ़ेगी ठंड

मंगलवार को ठंड और आसमान में घने बादल के चलते हैं पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए. कई जिलों में बारिश के साथ ही ठंड में अचानक से वृद्धि हो गई है. ठंड से राहत पाने के लिए लोग जहां एक ओर घरों में दुबके नजर आए, वहीं बाहर निकलने वाले लोग जगह जगह अलाव तापते नज़र आए. जानकारों की मानें तो 2 दिन बाद ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. यूपी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें