11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से लेकर वरुण की भेड़िया तक, 2022 में रिलीज होंगी ये फुल एंटरटेनमेंट वाली फिल्में

Bollywood Release 2022: साल 2021 एंटरटेनमेंट के लिहाज से कुछ अच्छा नहीं रहा. अब नया साल यानी 2022 काफी धमाकेदार होने वाला है. नए साल में कई फिल्में रिलीज होने वाली है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी. जानिए 2022 में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होंगी.

Bollywood Release 2022: साल 2021 खत्म होने में महज कुछ दिन ही बचे है. यह साल एंटरटेनमेंट के लिहाज से कुछ अच्छा नहीं रहा. कोरोना महामारी के वजह से सिनेमाघर बंद थे. जिसके चलते बिग बजट फिल्में रिलीज नहीं हो सकी. अब साल 2022 काफी धमाकेदार होने वाला है. इस नए साल में कई फिल्में रिलीज होने वाली है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी.

RRR (7 जनवरी 2022)

भारत की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली के बाद आरआरआर एसएस राजामौली की अगली फिल्म है. यह फिल्म एक बिग बजट फिल्म है, जिसमें सुपर स्टार अभिनेता राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सुपरस्टार है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

राधे श्याम (14 जनवरी 2022)

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रभास और पूजा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इसमें कई किसिंग सीन भी है. जिसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड है. ये फिल्म तमिल तेलुगू के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी. राधेश्याम एक भारतीय पीरियड रोमांटिक ड्रामा है.

पृथ्वीराज (21 जनवरी 2022)

अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. यह फिल्म राजा पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित है. जिसमें मानुषी संयोगिता के रोल में नजर आएगी. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद भी नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.

कश्मीर फाइल्स (26 जनवरी 2022)

कश्मीर फाइल्स 26 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म कश्मीर फाइल्स कश्मीरी हिंदुओं के पलायन की कहानी को दिखाता है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार है. इसे विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है.

बधाई दो (4 फरवरी 2022)

राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म बधाई हो 4 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म 2018 की फिल्म बधाई हो का स्पिरिचुअल सीक्वल है. इसमें पारिवारिक ड्रामा के साथ एंटरटेनमेंट से भरपूर है. फिल्म को हर्षवर्धन कुलकर्णी ने निर्देशित किया है.

गंगूबाई काठियावाड़ी (18 फरवरी 2022)

संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 18 फरवरी 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई के रोल में दिखाई देंगी. जानकारी के अनुसार गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं. उनके पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था. जिसके बाद उन्होंने लड़कियों के लिए भी बहुत काम किया.

लाल सिंह चड्ढा (14 अप्रैल 2022)

आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. फिल्म में आमिर के अलावा नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में है. लाल सिंह चड्ढा’ आगामी साल की सबसे बड़ी फिल्म है. यह कॉमेडी-ड्रामा अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है. जिसका स्क्रीनप्ले एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखा गया है.

हीरोपंती 2 (29 अप्रैल 2022)

टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म हीरोपंती 2 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2014 में आई फिल्म का सीक्वल है. इसे अहमद खान ने निर्देशित किया है.

डॉक्टर जी (17 जून 2022)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म डॉक्टर जी 17 जून को रिलीज होगी. फिल्म में आयुष्मान के अलावा रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म एक सोशल ड्रामा फिल्म है.

मिशन मजनू (13 मई 2022)

मिशन मजनू फिल्म एक जासूसी थ्रिलर मूवी है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में है. इसे शांतनु बागछी ने निर्देशित किया है.

फोन भूत (15 जुलाई 2022)

कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म फोन भूत 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों रिलीज होगी. इस फिल्म में कैट के अलावा ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इसे गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है.

भूल भुलैया 2 (25 मार्च 2022)

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 25 मार्च 2022 को रिलीज होगी. फिल्म साल 2007 की सीक्वल फिल्म है. फिल्म में किआरा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.

राम सेतु (24 अक्टूबर 2022)

अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु’ 24 अक्टूबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में जैकलीन और नुशरत भरुचा लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी है.

भेड़िया (25 नवंबर 2022)

भेड़िया फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित एक आगामी भारतीय भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है. फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन मुख्य भूमिका में है. फिल्म 14 अप्रैल 2022 में रिलीज़ होगी.

Also Read: कियारा आडवाणी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मालदीव हुई रवाना, PHOTOS VIRAL

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें