13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस स्थापना दिवस : एआईसीसी के मुख्यालय में सोनिया गांधी को दो बार फहराना पड़ा झंडा, वजह जानें

कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर मंगलवार सुबह यहां अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में पार्टी का झंडा तब स्तंभ से गिर गया, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसे फहराने की कोशिश कर रही थीं.

नई दिल्ली : आज देश की सबसे बड़ी और पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस पर हर साल कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के मुख्यालय पर झंडा फहराते हैं. मंगलवार को जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय के प्रांगण में दो-दो बार तिरंगा फहराना पड़ा. इसका कारण यह है कि झंडोतोलन करते समय तिरंगा उनके हाथ में आकर गिर गया. इसलिए उन्हें दोबारा तिरंगा फहराना पड़ा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा गया है, ‘कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा फहराए जाने के दौरान कांग्रेस का झंडा गिर गया. इसलिए उन्हें दोबारा झंडा फहराना पड़ा.’

वहीं, मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर मंगलवार सुबह यहां अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में पार्टी का झंडा तब स्तंभ से गिर गया, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसे फहराने की कोशिश कर रही थीं. इसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया के तहत गांधी ने पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल और महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ झंडा अपने हाथों में ले लिया और इसे कुछ देर के लिए हाथों में थामकर रखा.

Also Read: राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक कोई भी पीएम मोदी पर 7 पैसे के घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता: अनुराग ठाकुर

हालांकि बाद में झंडा को दोबारा स्तंभ पर लगाया गया. कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झंडा लगाने के लिए तुरंत स्तंभ पर चढ़ गया. इस दौरान पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें