मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में मजबूती का रुख दिखाई दे रहा है. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांका सेंसेक्स करीब 395 अंकों की बढ़त के साथ 57,816 अंकों के स्तर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17,199 अंकों पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एल एंड टी और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त बनी हुई है. वहीं, नेस्ले इंडिया, सिप्ला, टेक महिंद्रा और एचयूएल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. आज लगातार 27वें दिन उपभोक्ताओं को राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली राहत का असर पर भी शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है.
बता दें कि सोमवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक 296 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई. सेंसेक्स कारोबार के दौरान न्यूनतम स्तर से 960 अंक सुधरा और अंत में 295.93 अंक की बढ़त के साथ 57,420.24 अंक पर बंद हुआ.
Also Read: ओमिक्रॉन का प्रेशर! चंद मिनटों में करोड़ों ‘स्वाहा’, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट
इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी 82.50 अंक मजबूत होकर 17,086.25 अंक पर बंद हुआ. दिन में इसमें 17,112 का ऊपरी स्तर और 16,833 का निचला स्तर बनाया. सेंसेक्स के शेयरों में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टेक महिंद्रा रही. इसके अलावा, डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड, कोटक बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी लाभ रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.