Bihar News बिहार की राजधानी पटना से दहेज लोभियों की एक और करतूत सामने आयी है. शादी की तैयारी को लेकर पंडित जी मंत्र पढ़ रहे थे. वहीं, कमरे में दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. परिवार वाले भी बरात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे. लेकिन, दूल्हे के परिवार वाले देर रात तक बरात लेकर पहुंचे ही नहीं.
दुल्हन के परिवार वालों ने जब फोन लगाया, तो दूल्हा व उसके परिवार वाले 2 लाख कैश की डिमांड करने लगे और कहा कि बरात तब आयेगी, जब दो लाख रुपये दिये जायेंगे. यह सुन लड़की के परिवार वालों के होश उड़ गये. यह मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है, जहां 13 दिसंबर को बरात आनी थी.
इस संबंध में गर्दनीबाग महिला थाने में लड़की के परिवार वालों ने लड़का व उसके परिजनों के खिलाफ आवेदन दिया है. पीड़ित परिवार वालों ने आवेदन में लिखा है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के एक लड़के के साथ उसकी शादी तय हुई थी. 13 दिसंबर को बरात आनी थी, लेकिन दूल्हे का परिवार बरात लेकर नहीं पहुंचे.
पुलिस थाने में दिए गए आवेदन में आगे कहा गया है कि शादी से पहले ही गिफ्ट के रूप में कैश, गहने और सामान दिये गये थे. इसके बावजूद दो लाख रुपये की डिमांड की जा रही है. पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि इस घटना से मेरी बेटी सदमे में चली गयी है. मेरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. शादी की तैयारी में लाखों रुपये खर्च हो गये और सगे-संबंधी भी खुशी के मौके में शामिल हुए थे. पीड़ित परिजनों ने दूल्हे के परिवार वालों के खिलाफ आवेदन दिया है.
Also Read: बिहार शिक्षा विभाग का एलान, फरवरी के अंतिम हफ्ते में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र